
(रायपुर) कुपोषण प्रबंधन में मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले को राष्ट्रीय सम्मान
- 10-Oct-25 12:40 PM
- 0
- 0
रायपुर, 10 अक्टूबर (आरएनएस)। छत्तीसगढ़ के नवगठित आकांक्षी जिले मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी ने कुपोषण प्रबंधन के क्षेत्र में अपनी उत्कृष्ट नवाचारी पहल के लिए राष्ट्रीय स्तर पर बड़ी उपलब्धि हासिल की है। भारत सरकार के नीति आयोग द्वारा आयोजित नीति फॉर स्टेट्स-यूज़ केस चौलेंज में इस जिले को स्वास्थ्य एवं पोषण विषय के अंतर्गत कुपोषण प्रबंधन श्रेणी में तीसरा स्थान प्राप्त हुआ है।
मसूरी में कलेक्टर को मिला सम्मान
जिले की इस उल्लेखनीय उपलब्धि के लिए कलेक्टर तुलिका प्रजापति (आईएएस) को मसूरी स्थित लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी (रुक्चस्हृ्र्र) में आयोजित समारोह में सम्मानित किया गया। नीति आयोग के सीईओ बी.वी.आर. सुब्रमण्यम ने कलेक्टर को यह सम्मान प्रदान किया।
यह सम्मान जिले के सैम/मैम इन चिल्ड्रन (स््ररू/रू्ररू द्बठ्ठ ष्टद्धद्बद्यस्रह्म्द्गठ्ठ) नामक नवाचारी मॉडल को दिया गया है। इस मॉडल के तहत, गंभीर (स््ररू) और मध्यम (रू्ररू) कुपोषित बच्चों की पहचान, उपचार और निगरानी के लिए सामुदायिक आधारित सशक्त मॉडल विकसित किया गया है।
रिकवरी दर में जबरदस्त सुधार
सितंबर 2024 में शुरू किए गए हमर स्वस्थ लइका अभियान ने कुपोषण की स्थिति में उल्लेखनीय सुधार दिखाया है। अभियान के तहत संवर्धित टेक होम राशन का प्रयोग किया गया, जिसके परिणामस्वरूप बच्चों की रिकवरी दर 56 प्रतिशत से बढ़कर 78 प्रतिशत तक पहुँच गई है।
इस पहल की प्रमुख विशेषताओं में शामिल हैं:
व्यवहार परिवर्तन: साप्ताहिक माता-पिता बैठकों के माध्यम से पोषण संबंधी व्यवहार परिवर्तन पर ज़ोर दिया गया।
डिजिटल निगरानी: बच्चों की साप्ताहिक प्रगति की निगरानी के लिए समथ्र्य ऐप का उपयोग किया गया। खाद्य विविधता: डाइट कैलेंडर और पालक कार्ड जैसे साधनों से परिवारों में खाद्य विविधता और भोजन की आवृत्ति की निगरानी की गई। यह सफलता जिला प्रशासन, महिला एवं बाल विकास विभाग, स्वास्थ्य विभाग, यूनिसेफ, एम्स रायपुर (राज्य उत्कृष्टता केंद्र) तथा एबीस ग्रुप राजनांदगांव के संयुक्त प्रयासों का परिणाम है।
मुख्यमंत्री और मंत्री ने दी बधाई
इस उपलब्धि पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने जिले को बधाई देते हुए कहा कि यह छत्तीसगढ़ की पोषण सुधार नीतियों के सफल क्रियान्वयन का प्रमाण है और राज्य सरकार ऐसी नवाचारी पहलों को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है।
महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने भी टीम को शुभकामनाएं दीं और कहा कि कुपोषण के खिलाफ यह नवाचारी प्रयास अनुकरणीय है। उन्होंने आश्वासन दिया कि विभाग इस सफल पहल को राज्य के अन्य जिलों में भी लागू करने की दिशा में काम करेगा, ताकि 'कुपोषण मुक्त छत्तीसगढ़Ó का लक्ष्य प्राप्त किया जा सके।
0
Related Articles
Comments
- No Comments...