(रायपुर) कुलियों की दयनीय स्थिति के संबंध में पत्रकारवार्ता
- 04-Oct-25 12:00 AM
- 0
- 0
रायपुर, 04 अक्टूबर (आरएनएस)। आपको रेल्वे लायसेंसी पोर्टर्स मजदूर सहकारी संस्था मर्यादित, रायपुर आपको अवगत कराना चाहता है कि रेल्वे में आधुनिकीकरण और निजीकरण के कारण कुलियों के सामने आजीविका का भीषण संकट खड़ा हो गया है। आज हालात यह है कि इस महंगाई में कुली अपनी कम आमदनी के कारण अपने परिवार की जीविका नहीं चला पा रहे हैं। रेल्वे द्वारा कुलियों की सामाजिक सुरक्षा के लिये जो आदेश निर्गत किये गये थे, जैसे उनके बच्चों को रेल्वे के विद्यालयों में मुफ्त शिक्षा देना, उनके परिवार के मुफ्त इलाज की व्यवस्था करना, साल में चार वर्दी प्रदान करना और उनको रेल्वे में आधुनिक सुविधा युक्त विश्रामालय देना। वह भी अभी तक जमीनी स्तर पर लागू नहीं किये गये हैं। हालत यह है कि रायपुर डिवीजन में कुलियों के रहने के बावजूद एवं रायपुर मंडल के स्टेशनों पर बैटरी चालित कार नि:शुल्क सेवा के रहते हुए भी रेल्वे द्वारा ठेकादारी (निविदा) में सामान ढोने का काम बैटरी संचालित कार एक प्राइवेट कंपनी को प्रत्येक यात्री 50/- रुपये और प्रत्येक लगेज 30/- में दिया गया है, ऐसी स्थिति में कुलियों के सामने आजीविका का भीषण संकट खड़ा हो जायेगा, स्वभावत: यह कुलियों की अजीविका का हनन है।विदित हो कि रेल्वे लायसेंसी पोर्टर्स मजदूर सहकारी संस्था मर्यादित, रायपुर द्वारा 22.09.2025 को श्रीमान मंडल रेल प्रबंधक महोदय को ज्ञापन दिया था, जिसमें उन्होंने आश्वस्त किया कि आपके हितों का ध्यान रखा जायेगा, किन्तु कुछ घण्टों बाद श्रीमान वाणिज्य रेल प्रबंधक महोदय ने हमें अपने आवास में बुलाकर दबावपूर्ण तरीके से जानकारी दी कि चाहे सुप्रीम कोर्ट हो या प्रधानमंत्री, इस निविदा को कोई निरस्त नहीं कर सकता ।अत: ऐसी हालात में मंडल के सैकड़ों कुलियों एवं उनके परिवार के सामने आजीविका का भीषण संकट खड़ा हो जायेगा ऐसी स्थिति में हम रेल्वे प्रशासन से उम्मीद करते हैं एवं मांग करते हैं कि निविदा को निरस्त कर कुलियों के रोजी-रोजगार को बचाने की व्यवस्था करें अथवा जिस प्रकार 2008 में कुलियों को रेल्वे में समायोजित किया गया था उसी प्रकार पुन: किया जावे।एस.शर्मा
Related Articles
Comments
- No Comments...