
(रायपुर) के क्लब में खूनी झड़प
- 22-Sep-25 01:25 AM
- 0
- 0
000 भिलाई के बदमाश ने पिस्टल से रायपुर के युवक का मुंह फोड़ा,
000 महादेव सट्टा एप के मालिक सौरभ चंद्राकर का है भांजा
रायपुर , 22 सितबंर (आरएनएस )। के वीआईपी रोड पर स्थित जूक क्लब में देर रात एक युवक पर हमला हुआ, जिसमें उसे गंभीर चोटें आईं। आरोप है कि भिलाई के प्रखर और पुलकित चंद्राकर ने अपने साथियों के साथ मिलकर युवक को पीटा है। आरोपी प्रखर चंद्राकर भिलाई का शातिर बदमाश है। वह महादेव सट्टा एप के मालिक सौरभ चंद्राकर का भतीजा है। भिलाई पुलिस इसे हत्या, हत्या के प्रयास, सट्टा एप मामले में गिरफ्तार कर चुक है। पिछले साल पुलिन से बदमाश अमित जोश का एनकाउंटर किया था उसे आरोपी प्रखर जोश ने ही पिस्टल सप्लाई की थी। रायपुर के जूक क्लब में जो घटना हुआ उसमें बताया जा रहा है कि यह हमला पुरानी दुश्मनी के कारण हुआ है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। राजधानी के वीआईपी रोड स्थित जूक क्लब में देर रात मारपीट की घटना ने सनसनी फैला दी। आरोप है कि भिलाई के रहने वाले प्रखर चंद्राकर और पुलकित चंद्राकर ने अपने साथियों के साथ मिलकर अज्जू पांडे नामक युवक की जमकर पिटाई कर दी।पीडि़त पक्ष ने आरोप लगाया है कि हमलावरों ने न केवल लाठी-डंडों से बल्कि पिस्टल के बट से भी वार किया। इस दौरान युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। बताया जा रहा है कि घटना की जड़ में दोनों पक्षों के बीच की पुरानी रंजिश है, जिसे लेकर क्लब परिसर में विवाद बढ़ा और मामला हाथापाई तक पहुंच गया।घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। यह मामला तेलीबांधा थाना क्षेत्र का है। फिलहाल पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।पुलिस सूत्रों के अनुसार, हमले में शामिल युवकों की पहचान स्पष्ट हो चुकी है और उन्हें जल्द ही हिरासत में लिया जाएगा। वहीं घायल युवक का इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है।2 नवंबर 2024 को भिलाई में एकाउंटर में मारे गए गैंगस्टर अमित जोश को पिस्टल दिलाने वाला प्रखर चंद्राकार ही था। रुआबांधा रिसाली निवासी अपराधी प्रखर चंद्राकर की गिरफ्तारी के बाद पुलिस को कई अहम सुराग हाथ लगे थे।
त्रिपाठी
Related Articles
Comments
- No Comments...