(रायपुर) कोरबा में नक्सली रामा इचा गिरफ्तार, रायपुर में सक्रिय नक्सली नेटवर्क से जुड़े तार
- 28-Sep-25 12:00 AM
- 0
- 0
रायपुर, 28 सितबंर (आरएनएस)। छत्तीसगढ़ में नक्सल नेटवर्क के खिलाफ सुरक्षा एजेंसियों का शिकंजा लगातार कसता जा रहा है। रायपुर में हाल ही में नक्सलियों की गिरफ्तारी के बाद अब कोरबा से भी एक सक्रिय सहयोगी रामा इचा को स्टेट इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (स्ढ्ढ्र) ने हिरासत में लिया है। रामा एक कोयला खदान में कार्यरत था और कई मजदूर संगठनों से उसका सीधा संपर्क था। जांच में सामने आया है कि रामा का संपर्क पहले से गिरफ्तार नक्सली जग्गू कुरसम उर्फ रमेश और उसकी पत्नी कमला कुरसम से था।पुलिस सूत्रों के अनुसार, जग्गू और कमला रायपुर के विभिन्न इलाकों में लंबे समय से रह रहे थे और बार-बार ठिकाने बदलते थे। ये दोनों बस्तर से आते-जाते रहते थे और हर बार नया ठिकाना तलाशते थे। जग्गू ने राजधानी के झुग्गी क्षेत्रों में कई बड़े नक्सलियों को शरण दी थी। रामा इचा लगातार इस नक्सली दंपति के संपर्क में था और रायपुर आकर उनसे मुलाकात भी करता रहा है। पैसों के लेन-देन के भी साक्ष्य सामने आए हैं।एसआईए ने शनिवार शाम रामा इचा को गिरफ्तार कर उसे बिलासपुर की एनआईए कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे रिमांड पर भेज दिया गया है। तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर दो और लोगों को हिरासत में लिया गया है, हालांकि उन्हें अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया है।इससे पहले, 23 सितंबर की रात रायपुर के चंगोराभाठा इलाके में एसआईबी, एसआईए और डीडी नगर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में एक नक्सली दंपति को गिरफ्तार किया गया था। पकड़े गए आरोपियों की पहचान भैरंगढ़ डिवीजनल कमेटी के सदस्य जग्गू कुरसम (28) और उसकी पत्नी कमला कुरसम के रूप में हुई थी। दोनों बीते तीन से चार वर्षों से रायपुर और आसपास के इलाकों में रह रहे थे।प्रारंभिक जांच में खुलासा हुआ कि जग्गू ने सुरक्षा गार्ड, पोल्ट्री फार्म और निर्माण कार्य जैसे कई छोटे-मोटे काम किए हैं। वह चंगोराभाठा, रायपुरा, अम्लेश्वर, बीरगांव, उरकुरा और सिलतरा जैसे क्षेत्रों में कई बार ठिकाने बदल चुका है। उसके नेटवर्क का दायरा भिलाई, बिलासपुर और कोरबा तक फैला हुआ है।अब तक पुलिस ने छह संदिग्धों की पहचान की है, जिनमें से एक को कोरबा से गिरफ्तार किया गया है। मामले में जांच और पूछताछ जारी है। सुरक्षा एजेंसियां इसे नक्सली नेटवर्क के शहरी विस्तार की बड़ी कड़ी मान रही हैं।
Related Articles
Comments
- No Comments...