(रायपुर) कोर्ट परिसर में वकीलों ने की आरोपी की पिटाई
- 17-Jan-25 03:19 AM
- 0
- 0
रायपुर, 17 जनवरी (आरएनएस)। जिला कोर्ट रायपुर में शुक्रवार को वकीलों ने पेशी के लिए आये एक आरोपी की जमकर पिटाई कर दी। दरअसल में वकील आरोपी द्वारा खमतराई इलाके में गुरुवार को सीनियर वकील दिर्गेश शर्मा पर चाकू से जानलेवा हमला करने से नाराज थे।
मिली जानकारी के अनुसार खमतराई इलाके में वकील दुर्गेश शर्मा पर चाकू से हमला करने वाले आरोपी अजय सिंह को शुक्रवार को कोर्ट में पेशी के लिए लाया गया था। जहां उसे देखकर वकीलों ने आपा खे दिया और आरोपी को पकड़कर उसकी जमकर पिटाई कर दी।
बता दें कि आरोपी अजय सिंह और वकील दुर्गेश शर्मा के बीच एक केस को लेकर विवाद था जिसे आरोपी ने वकील को केस लेने से मना किया था। जब वकील शर्मा इस बात सवे मना किया तो आरोपी ने घर में घुसकर दुर्गेश शर्मा पर हमला कर दिया। इस घटना के बाद से वकीलों में आक्रोश व्याप्त था और शुक्रवार को पेशी के दौरान वकीलो ने अपना गुस्सा उतार दिया। मामले की गंभीरता को देखते हुए कोर्ट परिसर में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था। वकीलों ने आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। वकीलों के संगठन ने भी इस मामले पर नाराजगी जाहिर की है और आपात बैठक बुलाकर भविष्य की रणनीति बनाने की बात कही है।
00
Related Articles
Comments
- No Comments...