
(रायपुर) कोर्ट में ईडी ने दिखाई शाही शादी की वीडियो फु टेज
- 10-Oct-23 07:46 AM
- 0
- 0
0-महादेव ऐप का मामला
रायपुर, 10 अक्टूबर (आरएनएस)। महादेव सट्टा ऐप के कर्ताधर्ता संचालक सौरभ चंद्राकर की शाही शादी का वीडियो वायरल होने के बाद ईडी ने इसे कोर्ट में पेश किया है। कोर्ट भी इस शाही शादी व इसमें शामिल चेहरों को गौर से देख चुकी है। सट्टे का पैसा किस तरह और कैसे खर्च किया जाता है, इसकी एक बानगी कोर्ट ने भी देख ली है।
भिलाई निवासी सौरभ चंद्राकर ने सट्टेबाजी के माध्यम से करोड़ों रूपए कमा लिया है। जमीन से उठकर आज आसमान में बैठा सौरभ चंद्राकर यहीं नहीं रूका। उसने अपने परिचितों कई युवाओं को दुबई बुलाकर उन्हें अपने लिए काम करने का मौका दिया। सौरभ के पड़ोसी रहे एक व्यक्ति ने बताया कि चंद्राकर ने अपने लिए काम करने के लिए करीब एक हजार लोगों को काम पर रखा था। उन्होंने कहा, दुर्ग और भिलाई के कम से कम एक हजार युवा अब पूरी दुनिया में हैं। दुबई से लौटे ऐसे ही एक युवक ने नाम बताने से इनकार करते हुए कहा कि ट्रेनीज के पहले बैच में लगभग 150 लोग थे।
डीके-
000
Related Articles
Comments
- No Comments...