(रायपुर) क्लीजिंग थैरेपी कैम्प के संबंध में पत्रकारवार्ता सम्पन्न
- 04-Oct-25 12:00 AM
- 0
- 0
रायपुर, 04 अक्टूबर (आरएनएस)। छत्तीसगढ़ राज्य में प्रथम बार क्लीजिंग थैरेपी कैम्प का आयोजन 11 अक्टूबर से 13 अक्टूबर तक रजवाड़ा रिसोर्ट, एयरपोर्ट रायपुर पर आयोजित किया जा रहा है। हमारे देश में क्लीजिंग थैरेपी के कैम्प वेल्दी लाईफ मुम्बई द्वारा वर्ष 2023 से लगवाये जा रहे है। अभी तक इस प्रकार के कैम्प मुम्बई, दिल्ली, हैदराबाद में ही आयोजित होते रहे। अब इस कैम्प को प्रत्येक राज्य में करवाने हेतु प्रयास किए जा रहे हैं ताकि इसका लाभ प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंच सके। इस कारण यह कैम्प छत्तीसगढ़ में भी आयोजित किया जा रहा है।क्लीजिंग थैरेपी के जनक :-क्लीजिंग थैरेपी के जनक डॉ. पीयुष सक्सेना हैं जो कि रिलायंस ग्रुप में सीनियर वाईस प्रेसीडेन्ट के रूप में अपनी सेवाएँ दे चुके हैं। क्लीजिंग थैरेपी एवं नेचर क्योर पर 20 वर्ष तक अनुसंधान करने के बाद उनके द्वारा कई पुस्तकें लिखी गई हैं।कुछ पुस्तकों का विवरण निम्नानुसार है:-1. क्लीजिंग थैरेपी क्योर युवर सेल्फ (अपना इलाज अपने हाथ)2. योग और तनाव प्रबंधन3. खुशी के लिए प्रज्ञा आयुर्वेदिक अनुष्ठान4. दबाव प्रबंधन का मनोविज्ञान5. हिमालयन मास्टर और सिक्स्थ सेंस6. फिट रहें, जगमगाते रहें7. नैदानिक पोषण की मूल बातेंडॉ. पीयुष सक्सेना कौन है डॉ. पीयुष सक्सेना बहुमुखी प्रतिभा के घनी है: क्लीजिंग थैरेपिस्ट, पिछले जीवन प्रतिगमन चिकित्सक, चित्रकार, लेखक, फिल्म निर्देशक और सबसे बढ़कर एक कर इनके बारे में विस्तृत रूप से जाना जा सकता है। कार्पोरेट पेशेवर, प्राकृतिक चिकित्सक, सामाजिक कार्यकर्ता, विचारक, कवि, विचारशील इंसान है। गूगल पर सर्चक्लीजिंग थैरेपी क्या है क्लीजिंग थैरेपी पारंपरिक गैर पारंपरिक चिकित्सा विधिओं से हटकर है। यह किसी विशिष्ट बीमारी या उसके लक्षणों के इलाज पर जोर नहीं देती है। बल्कि शरीर के विभिन्न अंगों में संतुलन बनाये रखते हुए शरीर को स्वयं समस्या निवारण के लिए प्रेरित करती है। क्लीजिंग थैरेपी का मुख्य उद्देश्य महज बीमारी के लक्षणों से निजात दिलाना नहीं है बल्कि बीमारी से दीर्घकालीन राहत और समग्र उपचार देना है।किडनी क्लीजिंग, लीवर क्लीजिंग, पैरासाइड्स क्लीजिंग, ज्वाइंट क्लीजिंग, पी.सी.ओ.एस. क्लीजिंग थैरेपी में समाहित और अन्य क्लीजिंग हमारे शरीर में जमा टॉक्सीन्स को बाहर निकालकर हमें पूर्ण रूप से स्वस्थ बनाने का कार्य करती है। अत: क्लीजिंग धैरेपी आपके शरीर को बिना किसी दुष्प्रभाव के क्लींज करने का एक प्राकृतिक और भरोसेमन तरीका है। जिससे शरीर का कायाकल्प हो जाता है और व्यक्ति 90 प्रतिशत बीमारियों से 100 प्रतिशत निजात पा सकता है। वेल्दी लाईफ मुम्बई की ओर से रजवाड़ा रिसोर्ट एयरपोर्ट रायपुर में 11 से 13 अक्टूबर तक आयोजित आवासीय क्लीजिंग थैरेपी कैम्प में भाग लेने वाले सभी व्यक्तियों का 18 प्रकार के क्लीजिंग थैरेपी से प्राकृतिक और भरोसेमन तरीके से इलाज किया जायेगा। जो कि मुम्बई से आये एक्सपर्ट थैरेपिस्ट की देखरेख में किया जावेगा। इस कैम्प में कॉम्प्रीहेन्सिव क्लीजिंग थैरेपी, हेल्थ चेकअप, कल्सलटेंसन, वेलनेस सेशन और हिलिंग स्ट्रेटेजी समाहित है। यह दो रात तीन दिन का आवासीय केम्प व्यक्ति को हेल्थ गिल्टी से एक हेल्थ प्रो व्यक्ति में ट्रांसफार्म कर देने की क्षमता रखता है। इस कैम्प हेतु आवास, भोजन एवं सभी प्रकार की थैरेपी सहित शुल्क ऑक्यूपेन्सी के अनुसार 17,000 से 20,000 तक है। इस कैम्प में सुखद अनुभव यह होने जा रहा है कि क्लीजिंग थैरेपी के जनक डॉ. पीयुष सक्सेना स्वयं 12 अक्टूबर को रायपुर के राजवाड़ा रिसोर्ट में सभी से रूबरू होकर क्लीजिंग थैरेपी की महत्ता एवं उनके प्रश्नों का उत्तर देवेंगे। क्लीजिंग थैरेपी कैम्प में रजिस्ट्रेशन हेतु रत्ना एसोसिएट्स, सी-258, वल्लभ नगर, रायपुर मो.नंबर - 9243127525, 9202684828 से संपर्क किया जा सकता है। अत: सभी पत्रकार साथियों से निवेदन है कि दिनांक 12 अक्टूबर 2025 को सांय 4:00 बजे डॉ. पीयुष सक्सेना के साथ हाई-टी में आप सभी आमंत्रित हैं। कृपया पधारकर हमें अनुग्रहित करें।एस.शर्मा
Related Articles
Comments
- No Comments...