(रायपुर) खुद को आर्मी अफसर बताकर 99999 रुपए की ठगी, जुर्म दर्ज

  • 17-Oct-23 05:57 AM


रायपुर, 17 अक्टूबर (आरएनएस)। अज्ञात व्यक्ति ने खुद को आर्मी अफसर बताकर मकान किराए में लेने का झांसा देकर युवक के खाते से  99999 रुपए आहरण कर लिया। प्रार्थी की शिकायत पर राजेन्द्र नगर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज किया है।
मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी व्ही. सिंह 45 वर्ष आम्रपाली सोसायटी लालपुर काा रहने वाला है। प्रार्थी ने अपना मकान किराए पर देने के लिए विज्ञापन दिया था। जिससे अज्ञात मोबाइल क्रमांक 82602-81087, 85789-20854 धारक ने प्रार्थी को फोन कर स्वयं को आर्मी अफसर बताकर मकान किराए पर लेने लिए अपना आधार कार्ड, पेन कार्ड प्रार्थी को वाटसअप कर दिया और एडवांस जमा करने के लिए प्रार्थी का बैंक खाता नम्बर मांगा एवं 1 रुपए यूपीआई के माध्यम से प्रार्थी से मांगा जिसके बाद आरोपी ने 2 रुपए भेजा एवं प्रार्थी को कहा आप जितना रुपए भेजोगे उसका दुगना रकम करके मैं भेजूंगा कहकर प्रार्थी से 99999 रुपए अपने खाता मे जमा कराकर धोखाधड़ी किया। प्रार्थी की शिकायत पर टिकरापारा पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का अपराध दर्ज कर जांच में लिया है।
बंछोर
०००

 




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment