(रायपुर) गणेश मूर्ति विसर्जन पश्चात निगम ने महादेवघाट के विसर्जन कुण्ड की सफाई प्रारंभ करवाई

  • 14-Sep-25 02:06 AM

0 महापौर मीनल चौबे के विसर्जन कुण्ड की सफाई शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश,  दुर्गोत्सव के पूर्व विसर्जन कुण्ड की तैयारी पूर्ण की जाये
रायपुर, 14 सितंबर (आरएनएस)। राजधानी शहर रायपुर में दस दिवसीय श्रीगणेश उत्सव और श्रीगणेश मूर्ति विसर्जन श्रद्धालुओं द्वारा किये जाने के पश्चात महादेवघाट के समीप विसर्जन कुण्ड की सफाई पोकलेन और जेसीबी मशीन की सहायता से प्रारम्भ करवा दी गयी है.
रायपुर नगर पालिक निगम की महापौर श्रीमती मीनल चौबे, स्वास्थ्य विभाग अध्यक्ष श्रीमती गायत्री सुनील चंद्राकर, आयुक्त श्री विश्वदीप के निर्देश पर नगर निगम स्वास्थ्य विभाग जोन क्रमांक 8 द्वारा जोन क्षेत्र के अंतर्गत माधव राव सप्रे वार्ड क्रमांक 69 क्षेत्र अंतर्गत महादेवघाट के समीप विसर्जन कुण्ड की सफाई पोकलेन और जेसीबी मशीन लगाकर करवाई जा रही है. सफाई अभियान की मॉनिटरिंग जोन 8 जोन अध्यक्ष श्री प्रीतम सिंह ठाकुर, माधव राव सप्रे वार्ड पार्षद श्री महेन्द्र औसर, उपायुक्त स्वास्थ्य श्रीमती प्रीति सिंह, स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर तृप्ति पाणीग्रही, जोन 8 जोन कमिश्नर श्रीमती राजेश्वरी पटेल के निर्देश पर जोन स्वास्थ्य अधिकारी श्री गोपीचंद देवांगन और स्वच्छता निरीक्षक श्री रितेश झा कर रहे हैँ.
महापौर श्रीमती मीनल चौबे ने सम्बंधित निगम अधिकारियों को महादेवघाट के समीप विसर्जन कुण्ड की सफाई शीघ्र सुनिश्चित करने निर्देशित किया है, महापौर ने निर्देशित किया है कि स्वच्छता कायम करके विसर्जन कुण्ड को दुर्गोत्सव के पूर्व पूरी तरह तैयार कर लिया जाये।
0

 




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment