
(रायपुर) गांजा तस्करी करते उड़ीसा के दो तस्कर गिरफ्तार
- 11-Jul-25 02:57 AM
- 0
- 0
रायपुर, 11 जुलाई (आरएनएस)। राजधानी के थाना सिविल लाईन क्षेत्रांतर्गत पंडरी मटन मार्केट अंडर ब्रीज के पास से एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना सिविल लाईन पुलिस ने दो गांजा तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 09 किलो 500 ग्राम गांजा जप्त किया है।
मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 10.07.25 को एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की टीम को सूचना प्राप्त हुई कि थाना सिविल लाईन क्षेत्रांतर्गत पंडरी मटन मार्केट अंडर ब्रीज के पास कुछ व्यक्ति अपने पास गांजा रखें है तथा कहीं जाने की फिराक में है। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण कीर्तन राठौर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम संदीप मित्तल, उप पुलिस अधीक्षक क्राईम संजय सिंह तथा नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाईन अजय कुमार सिंह (भा.पु.से.) द्वारा प्रभारी एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना प्रभारी सिविल लाईन को आरोपियों की पतासाजी कर गांजा के साथ रंगे हाथ पकडऩे निर्देशित किया गया। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना सिविल लाईन पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा उक्त स्थान जाकर मुखबीर द्वारा बताये हुलिये के व्यक्तियों को चिन्हांकित कर पकड़ा गया। पूछताछ में व्यक्तियों ने अपना नाम मधुसुदन दुर्गा पिता स्व नरोत्तम दुर्गा उम्र 32 साल निवासी ग्राम फाफसी थाना केगांव जिला कालाहांडी उडिसा एवं बेनूधर नायक पिता बिद्या नायक उम्र 23 वर्ष सा0 ग्राम फाफसी थाना केगांव जिला कालाहांडी उडिसा का होना बताया। टीम के सदस्यों के द्वारा उनके पास रखे बैग की तलाशी लेने पर बैग में गांजा रखा होना पाया गया। जिस पर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 09 किलो 500 ग्राम गांजा जुमला कीमती लगभग 1,00,000 रूपये जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध थाना सिविल लाईन में धारा 20बी नारकोटिक एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया है।
000
Related Articles
Comments
- No Comments...