
(रायपुर) गांजा बरामद, 2 महिला और 3 पुरुष तस्कर गिरफ्तार
- 20-Sep-25 01:04 AM
- 0
- 0
रायपुर, 20 सितम्बर (आरएनएस)। होटल के कमरे से गांजा बरामद किया गया है, इस मामले में 2 महिला और 1 पुरुष तस्कर गिरफ्तार किए गए है। एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की टीम को सूचना प्राप्त हुआ कि थाना गंज क्षेत्रांतर्गत नहरपारा स्थित एक होटल के एक कमरे में कुछ व्यक्ति रूके है, जो अपने पास गांजा रखें है। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना गंज पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा होटल में जाकर मुखबीर द्वारा बताये कमरे को खुलवाया गया, कमरे में 2 पुरूष एवं 3 महिला उपस्थित थे। जिनसे पूछताछ करने पर अपना नाम जितेन्द्र कश्यप, अस्मिता विजय ठाकुर एवं अम्बिका विजय परमार होना बताया तथा 1 बालक व 1 बालिका थे, जो विधि के साथ संघर्षरत है। टीम के सदस्यों द्वारा उनके पास रखें अलग - अलग बैग की तलाशी लेने पर बैग में गांजा रखा होना पाया गया। जिस पर आरोपी जितेन्द्र कश्यप, अस्मिता विजय ठाकुर एवं अम्बिका विजय परमार तथा तथा 1 बालक व 1 बालिका सहित कुल 5 को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से कुल 15 किलो 100 ग्राम गांजा जिसकी कीमत 1,50,000/- रूपये जप्त कर उनके विरूद्ध थाना गंज में अपराध क्रमांक 242/25 धारा 20बी नारकोटिक एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया है। त्रिपाठी
Related Articles
Comments
- No Comments...