![](Ginews/upload/2040060220251151172.jpg)
(रायपुर) गांजा बेचने मजबूर कर मारपीट करना वाला बदमाश गिरफ्तार
- 06-Feb-25 11:51 AM
- 0
- 0
रायपुर, 06 फरवरी (आरएनएस)। प्रार्थी सोन सिंह पिता नरसिंग मरावी ने दिनांक 01.02.2025 को थाना उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 31.01.2025 को आरोपी चन्द्रशेखर उर्फ गोलू राजपूत ने प्रार्थी को गांजा बेचवाने के लिये मजबूर कर, गांजा का नुकसानी पैसा 5000 रू जबरन मांग कर जाने से मारने की धमकी देकर मारपीट किया कि प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना खमतराई में अपराध कमांक 75/25 धारा 296,351(2),119 बीएनएस कायम कर विवेचना में लिया गया था। आरोपी घटना दिनांक से फरार था जिसे आज दिनांक मुखबीर की सूचना पर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।
नाम गिरफ्तार आरोपी-चन्द्रशेखर उर्फ गोलू पिता गणेश राजपूत उम्र 34 वर्ष सा. बिरंगांव थाना उरला रायपुर।
०००
Related Articles
Comments
- No Comments...