(रायपुर) गांधी उद्यान से एक्सप्रेस-वे तक बनेगा रायपुर का पहला 6 लेन फ्लाईओवर, बचेेंगे 10 मिनट

  • 15-Oct-25 02:17 AM

रायपुर, 15 अक्टूबर (आरएनएस)। रायपुर वासियों को बहुत जल्द ट्रैफिक से बड़ी राहत मिलने वाली है. रायपुर के गांधी उद्यान से लेकर तेलीबांधा चौक तक एक्सप्रेस-वे को जोडऩे वाले सिक्स लेन का निर्माण किया जाना है. इस सिक्?स लेन फ्लाईओवर को करीब 180 करोड़ की लागत से बनाया जाना है. इस सिक्स लेन फ्लाईओवर में 3 लाइन आने और 3 जाने वालों के? लिए बनाई जाएगी. इसके लिए लोक निर्माण विभाग ने ड्राइंग डिजाइन भी बना ली है. शासन को भेजी गई ड्राइंग डिजाइन लोक निर्माण विभाग ने सिक्स लेन फ्लाईओवर का ड्राइंग डिजाइन शासन को अप्रूवल के लिए भेजा है. शासन से मंजूरी मिलते ही टेंडर प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. पीडब्ल्यूडी के अफसरों के अनुसार, फ्लाईओवर के लिए तैयारी पूरी हो गई है. शासन की तरफ से हरी झंडी मिलते ही आगे की प्रक्रिया शुरु हो जाएगी. ये फ्लाईओवर राजधानी का पहला सिक्स लेन फ्लाईओवर होगा. फ्लाईओवर का फायदा क्या? बता दें कि, भगत सिंह चौक से तेलीबांधा चौक तक सुबह 8 से रात 11 बजे तक रोजाना करीब 80 हजार से अधिक छोटी-बड़ी गाडिय़ां गुजरती हैं. इसमें मुख्य तौर पर नवा रायपुर, एयरपोर्ट और आरंग जाने वाली गाडिय़ां शामिल हैं. गाडिय़ों की बड़ी संख्या के कारण पूरे समय इस रोड पर ट्रैफिक का प्रेशर रहता है. फ्लाईओवर के बनने से ट्रैफिक से राहत मिलेगी. वर्तमान में भगत सिंह चौक से एक्सप्रेस-वे तक करीब 300 मीटर की दूरी में तीन सिग्नल हैं. भारी ट्रैफिक के कराण इन सिग्नल पर यात्रियों भारी जत था इक_ा हो जाता है. वहीं फ्लाओवर के बनने से ट्रैफिक से राहत मिलेगी. तीन साल पहले मिली थी मंजूरी शासन ने इस फ्लाईओवर को तीन साल पहले बजट में मंजूरी दे दी थी. जिसके लिए पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों ने एक साल पहले इसका स्वाइल टेस्टिंग कराकर फाइल मुख्यालय को भेजी थी. पीडब्ल्यूडी ने इसके निर्माण के लिए कई बार शासन को पत्र लिखा, जिसके बाद इसकी मंजूरी मिली और अब पीडब्ल्यूडी ने शासन को ड्राइंग डिजाइन भेजा है।
त्रिपाठी




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment