(रायपुर) गांधी नगर वार्ड में गंदगी का ढेर नहीं हो रही सफाई
- 13-Oct-25 06:59 AM
- 0
- 0
० शिकायतों के बाद भी जोन कमिश्रर नहीं करवा रहे सफाई
रायपुर, 13 अक्टूबर (आरएनएस)। शंकर नगर क्षेत्र के अंतर्गत काली माता वार्ड में स्थित गांधी नगर तिवारी चाल मोड़ पर इन दिनों गंदगी का ढेर लगा हुआ है। आते जाते रहवासी बदबू से परेशान है। इस संबंध में वहां की निवासिनी श्रीमती दुलारी बाई धु्रव ने शिकायत करते हुए बताया कि अनेकोंबार पार्षद एवं जोन आयुक्त को लिखित में शिकायत देने के बावजूद भी सफाई नहीं हो रही है जिसके चलते वार्ड में गंदगी का आलम है। दुलारी ने बताया कि डोर टू डोर कचरा इक_ा करने वाले रिक्शे वालों को एवं बड़ी ट्रक में आने वाले चालकों को भी कचरा उठाने के लिए रहवासियों द्वारा अनेकोंबार निवेदन किया गया है इसके बावजूद भी पिछले 15 दिनों से कचरे का ढेंर नहीं हटने से परेशानी हो रही है। स्वच्छता कर्मियों द्वारा इस संबंध में कचरा साफ करने के लिए दुलारी बाई के अनुसार पैसा मांगा जा रहा है जबकि वार्ड में संपत्तिकर अधिकांश रहवासियों द्वारा प्रतिवर्ष पटाया जाता है। स्थानीय निवासियों ने महापौर मीनल चौबे एवं नगर निगम आयुक्त से दीपावली नजदीक होने के कारण तत्काल साफ सफाई हेतु वार्ड पार्षद एवं जोन आयुक्त को कड़े निर्देश देने की मांग की है।
संदीप
००००
Related Articles
Comments
- No Comments...