(रायपुर) गाड़ी संख्या 08528 विशाखपट्टनम-रायपुर की समय सारणी में 20 से परिवर्तन

  • 15-Oct-24 01:05 AM

रायपुर, 15 अक्टूबर (आरएनएस)। रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की मांग व उनकी बेहतर यात्रा सुविधा हेतु गाड़ी संख्या 08528 विशाखपट्टनम -रायपुर की समय सारणी में 20 अक्टूबर, 2024 से परिवर्तन किया जा रहा है । परिवर्तित समय सारणी के अनुसार गाड़ी संख्या 08528 विशाखपट्टनम-रायपुर एक्सप्रेस विशाखपट्टनम से सुबह 04.25 बजे रवाना होकर रात्रि 19.45 बजे रायपुर पहुंचेगी। वर्तमान में गाडी विशाखपट्टनम से सुबह 06.30 बजे रवाना होकर रात्रि 20.00 बजे रायपुर पहुचती हैं। इस गाड़ी की परिवर्तित विस्तृत समय सारणी निम्नानुसार है-

डीके-

०००




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment