(रायपुर) गार्ड ने चोरों को दौड़ाकर भगाया, बड़ी वारदात होने से बची

  • 07-Feb-25 05:52 AM


रायपुर, 07 फरवरी (आरएनएस)। राजधानी रायपुर के दलदल सिवनी स्थित हर्ष विहार कॉलोनी में एक बड़ी चोरी की वारदात बहादुर गार्ड की सूझबूझ के कारण टल गई। 4 बदमाश चोरी की नीयत से कॉलोनी में घुसे थे, लेकिन गार्ड ने समय रहते उनका पीछा कर उन्हें मौके से भागने पर मजबूर कर दिया। यह घटना मोवा थाना क्षेत्र के तहत हुई।
चोरों ने चोरी करने के लिए एक घर के पीछे से कंसर्टिना तार काटा और फिर घर के पोर्च से होते हुए मेन गेट तक पहुंचे। जैसे ही चोरों ने अंदर घुसने की कोशिश की, गार्ड ने उन्हें देखा और डंडा लेकर उनका पीछा करना शुरू किया। गार्ड की बहादुरी के कारण चोरों को मौके से भागना पड़ा और वे अपनी योजना में सफल नहीं हो सके। इस घटना ने कॉलोनीवासियों को राहत दी और गार्ड की त्वरित प्रतिक्रिया की सराहना की गई। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है और चोरों की तलाश की जा रही है।
बंछोर
000

 




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment