(रायपुर) गिरफ्तारी के घेरे में चैतन्य बघेल, रायपुर कोर्ट में पेशी आज

  • 18-Jul-25 08:37 AM

रायपुर, 18 जुलाई (आरएनएस)। केंद्रीय जांच एजेंसी ईडी ने चैतन्य बघेल को गिरफ्तार कर लिया है। प्रदेश की राजनीति में इस गिरफ्तारी ने खलबली मचा दी है। पुलिस ने छानबीन के बाद उन्हें हिरासत में लिया।
रायपुर की अदालत में आज उन्हें पेश करने की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। अदालत के आसपास सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए गए हैं ताकि किसी भी अप्रत्याशित परिस्थिति से निपटा जा सके।
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस घटना को लेकर एक तीखा बयान दिया। उन्होंने कहा, यह वही 'जन्मदिन का तोहफ़ाÓ है जिसकी उम्मीद थी।" उनकी प्रतिक्रिया ने राजनीतिक माहौल को और गर्मा दिया है।
शहर की प्रमुख जांच एजेंसी कार्यालय के बाहर सुरक्षा कर्मचारियों ने बैरिकेडिंग कर दी है। इससे स्पष्ट है कि किसी भी अप्रिय परिस्थिति से निपटने के लिए प्रशासन पूरी तरह सतर्क है।
०००




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment