
(रायपुर) गुदुम रेलवे स्टेशन पर ऑन-ड्यूटी स्टेशन मास्टर ने की आत्महत्या
- 17-Jul-25 06:25 AM
- 0
- 0
रायपुर, 17 जुलाई (आरएनएस)। छत्तीसगढ़ के गुदुम रेलवे स्टेशन से एक दुखद घटना सामने आई है, जहां डिप्रेशन से जूझ रहे एक ऑन-ड्यूटी स्टेशन मास्टर ने मालगाड़ी के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलते ही रायपुर रेल मंडल के अधिकारी मौके के लिए रवाना हो गए हैं।
जानकारी के अनुसार, स्टेशन मास्टर एस.एल. ठाकुर 16 जुलाई को रात 8रू00 बजे से अपनी ड्यूटी पर थे। देर रात करीब 12 बजे उन्होंने एक मालगाड़ी के सामने आकर अपनी जान दे दी। उनके जानने वालों का कहना है कि वह पिछले कुछ दिनों से काफी तनाव में थे और किसी से ज्यादा बातचीत नहीं कर रहे थे। सूत्रों के मुताबिक, आशंका जताई जा रही है कि वह कर्ज से परेशान थे।
घटना की सूचना मिलने पर डौंडी पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए डौंडी के मर्चुरी में भेज दिया है। पुलिस ने मृतक के परिजनों को भी घटना की जानकारी दे दी है।
बंछोर
000
Related Articles
Comments
- No Comments...