(रायपुर) गुरू शरणम शरदोत्सव का आयोजन 17 को

  • 15-Oct-24 11:02 AM

0 गोल्डन बुक ऑफ रिकार्ड में शामिल होगा ऐतिहासिक पल
रायपुर, 15 अक्टूबर (आरएनएस)। इस युग के मुकमाटी ग्रंथ के रचयिता महान संत समाधिस्थ जैन आचार्य 108 विद्यासागर जी महाराज के सर्वांगीण उपकारों को स्मरण करने संपूर्ण छत्तीसगढ़ जैन समाज 17 अक्टूबर 2024 को गुरू शरणम शरदोत्सव का आयोजन कर रही है। ज्ञातव्य हो कि आचार्य ने कठोर तपश्चरण एवं जीवन के अंतिम क्षणों को साधना हेतु छत्तीसगढ़ की पावन धरा डोंगरगढ़ का चयन किया था। जहां से आपका 18 फरवरी 2024 को समाधिपूर्वक देवलोक प्रस्थान हो चुका है। छत्तीसगढ़ प्रदेश के गौरवशाली इतिहास में आचार्य श्री समाधिस्थली का होना संपूर्ण भारत देश में छत्तीसगढ़ राज्य को विशेष महत्व प्रदान करता है। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा था कि आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज का समाज के लिए योगदान हर पीढ़ी को प्रेरित करता है। कार्यक्रम के आयोजन के संदर्भ में आज वृंदावन हाल में कार्यक्रम के संचालन समिति के सदस्यों ने पत्रकारवार्ता को संबोधित किया। इस अवसर पर यहां सुनील जैन, नरेश जैन, मनीष जैन, प्रदीप जैन, राजेश जैन और अरविंद पहाडिय़ा, एस.के.जैन उपस्थित थे। सुनील जैन ने कहा कि विद्यासागर जी का 55 वर्ष की साधना देश के लिए सराहनीय है और वे छत्तीसगढ़ के जन-जन तक पहुंचेगी। 17 अक्टूबर को आयोजन स्थल में देश-विदेश के प्रमुख अतिथि पहुंचकर अपने कला का प्रदर्शन करेंगे साथ ही इस कार्यक्रम में नाट्य मंचन का भी प्रस्तुतिकरण होगा। इस कार्यक्रम का सबसे विशेष बात यह है कि छत्तीसगढ़ से 64 दिगंबर जैन मंदिर समय 7.36 बजे एक साथ गुणानुवाद करेंगे। जो कि गोल्डन बुक ऑफ वल्र्ड रिकार्ड में सम्मिलित होगा। आज पूरे देश में 150 से अधिक गौशाला संचालित हो रहा है। आचार्य जी के विचारों पर न जानें कितने पीएचडी हुआ है। जिसकी गिनती नहीं है। कार्यक्रम में मुख्यरूप से उपमुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, आगरा सांसद नवीन जैन और रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल सहित जाने-माने हस्ती उपस्थित रहेेंगे। कार्यक्रम का आयोजन 17 अक्टूबर को दीनदयाल ऑडिटोरिम में किया जाएगा।
0




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment