
(रायपुर) गृह मंत्री अमित शाह का मुरीया दरबार में शामिल होना गौरव का विषय: सीएम साय
- 24-Sep-25 01:29 AM
- 0
- 0
० सरकार की पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर नक्सली कर रहे आत्मसमर्पण
रायपुर, 24 सितम्बर (आरएनएस)। छत्तीसगढ़ की मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि सरकार लगातार *पिछले 19 महीने से लगातार नक्सलवाद के विरुद्ध ऑपरेशन चल रहे हैं साथ ही नक्सल पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर नक्सली आत्मसमर्पण कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि गृहमंत्री अमित शाह जी विश्व के ऐतिहासिक बस्तर दशहरा के मुरिया दरबार में शामिल होने आ रहे हैं जो कि गौरव की बात हैं। मुख्यमंत्री श्री साय ने मीडिया चर्चा में कहा कि पूर्व गृहमंत्री की शिकायत को गंभीरता से लिया जा रहा है और जांच के बाद ही इस मामले में निर्णय लिया जाएगा। सीएम ने कहा कि ननकीराम कंवर भाजपा के वरिष्ठ नेता हैं और उनके पत्र पर उचित कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। ननकीराम कंवर के आरोप पूर्व गृहमंत्री ने पत्र में कोरबा कलेक्टर अजीत बसंत के खिलाफ 14 अलग-अलग मामलों की शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने आरोप लगाया कि कलेक्टर अपनी संवैधानिक शक्तियों का दुरुपयोग कर रहे हैं और उनके समर्थकों के खिलाफ दुर्भाग्यपूर्ण कार्रवाई कर रहे हैं। कंवर ने यह भी कहा कि कलेक्टर ने डीएमएफ में गड़बड़ी की है और कई मामलों में पक्षपातपूर्ण कार्रवाई की है। उनके अनुसार, कलेक्टर के इस प्रकार के कामकाज से शासन और प्रशासन की छवि प्रभावित हो रही है।
Related Articles
Comments
- No Comments...