(रायपुर) गैंगस्टर अमन साहू 19 तक गंज पुलिस की रिमांड में,कड़ाई से होगी पूछताछ

  • 14-Oct-24 03:11 AM

रायपुर, 14 अक्टूबर (आरएनएस)। राजधानी रायपुर के तेलीबांधा में दिनदहाड़े हुए फायरिंग के मामले में गिरफ्तार किये गये गंैगस्टर अमन साहू को स्पेशल कोर्ट ने 19 अक्टूबर तक गंज पुलिस को रिमांड पर दे दिया। जहां पुलिस अमन साहू से कड़ाई से पुछताछ करेगी।
मिली जानकारी के अनुसार  छत्तीसगढ़ पुलिस द्वारा झारखंड जेल में बंद कुख्यात गैंगस्टर अमन साहू को रात रविवार रात करीब 1.30 बजे चाईबासा जेल से लेकर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच राजधानी रायपुर पहुंची। उसे जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लाया गया है। जिसमें छत्तीसगढ़ और झारखंड की 30 से अधिक सशस्त्र पुलिस बल की टीम मौजूद थी। अमन साहू को रायपुर पहुंचने के बाद सीधे क्राइम ब्रांच के ऑफि स में रखा गया, जहां सुरक्षा के सख्त इंतजाम किए गए हैं। पुलिस ने सोमवार को अमन साहू को कोर्ट में पेश किया। जहां सुनवाई के बाद स्पेशल कोर्ट ने 19 अक्टूबर तक गंज पुलिस को रिमांड पर दे दिया। उससे पूछताछ के दौरान बचाव पक्ष के वकील भी 3-4 बजे के दरम्यान मौजूद रह सकेंगे। कोर्ट में पेश करने से पहले उसकी मेडिकल जांच की औपचारिक पूरी की गई।
बता दें कि राजधानी रायपुर में 13 जुलाई को तेलीबांधा क्षेत्र में फ र्म प्रहलाद राय अग्रवाल (पीआरए) के संचालकों पर फ ायरिंग की गई थी। हालांकि इस घटना में किसी भी प्रकार की जनहानि नही हुई थी। पुलिस ने जांच के बाद मामले में गैंग की महिला सदस्य समेत 12 सदस्यों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। पुलिस के मुताबिक ये सभी आरोपी अमन साहू गैंग के लिए काम करते थे।
000




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment