(रायपुर) गोदाम से लोहे के पाट्र्स चोरी करने वाला गिरोह पकड़ाया

  • 14-Oct-23 01:44 AM

रायपुर, 14 अक्टूबर (आरएनएस)। राजधानी के तिल्दा नेवरा थाना पुलिस ने एक गोदाम से लोहा चोरी करने वाले गिरोह को गिरफ्तार किया है तथा आरोपियों से चोरी का लोहा जब्त कर जेल भेजा गया है।
मिली जानकारी के अनुसार 11-12 अक्टूबर की रात अज्ञात चोरों ने सरोरा स्थित जगदम्बा प्लास्टोकम गोदाम में रखा लोहे का 04एम02 का चैनल 07 नग, छोटा टुकड़ा 04 नग, 01 नग लोहे का गर्डर 03 फीट का एवं लोहे का 04 नग एंगल को चोरी कर लिया था। जिसकी शिकायत गोदाम के मालिक ने तिल्दा-नेवरा थाने में दर्ज कराई थी। शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात चोरो के खिलाफ अपराध दर्ज कर उनकी तलाश शुरू की थी।  मामले की विवेचना के दौरान पुलिस को पता चला कि 6 संदिग्ध व्यक्ति ग्राम सरोरा के कोलम्मा डबरी तालाब के पास  छिपकर बैठे थे जो पुलिस को देखकर भागने लगे जिसे दौड़ाकर पकड़कर पूछताछ की गई। पुछताछ में सही सही जवाब नहीं देने से सभी को पुछताछ के लिए थाने लाया गया तथा कड़ाई से पूछताछ करने पर संदिग्धो द्वारा गोदाम में चोरी करना  स्वीकार कर लिया गया। आरोपियों के कबुलनामे के बाद पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर चोरी गये माल को कोलम्मा डबरी तालाब के पास मेढ़ के नीचे झाड़ी के नीचे से बरामद किया गया। मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा:-457,380,34, भादवि के तहत अपराध दर्ज कर गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया जहां से सभी को  जेल भेजा गया।
मामले में पुलिस ने नरोत्तम चेलक उर्फ गोलू उर्फ स्वामी पिता राजकुमार चेलक उम्र 24 साल, लखन कुमार बघेल उर्फ गदद्दा पिता जगतारण बघेल उम्र 21 साल, दीपचंद बघेल उर्फ दीलू पिता वानेन्द्र बघेल उम्र 20 साल, तोरण टंडन पिता संतूराम टंडन उम्र 20 साल, धन्ना घृतलहरे पिता पंचू घृतलहरे उम्र 21 साल तथा राकेश कुमार महिलांगे पिता महेन्द्र कुमार महिलांगे उम्र 22 साल सभी साकिनान ग्राम सरोरा, थाना तिल्दा नेवरा जिला रायपुर को गिरफ्तार किया है।
लोकेश
00




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment