
(रायपुर) गोल्डन जिम में शार्ट सर्किट से लगी आग, बड़ी घटना टली
- 09-Jul-25 05:50 AM
- 0
- 0
रायपुर, 09 जुलाई (आरएनएस)। राजधानी रायपुर के तेलीबांधा इलाके में बुधवार सुबह एक जिम में अचानक आग लग गई, जिससे आसपास के क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। यह घटना तेलीबांधा तालाब के सामने स्थित त्रशद्यस्रÓह्य त्र4द्व में हुई, जहां से अचानक काले धुएं का गुबार उठता देख राहगीरों ने तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचित किया।
दमकल की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आग पर काबू पा लिया और बड़े नुकसान से बचाव किया। हालांकि, जिम के भीतर कुछ सामान को नुकसान पहुंचा, लेकिन राहत की बात यह रही कि इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले लोग जिम से काला धुंआ उठते देख हैरान रह गए, जिसके बाद स्थानीय क्षेत्र में हलचल मच गई। प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है, लेकिन पुलिस और अग्निशमन विभाग इस मामले की जांच कर रहे हैं। घटना तेलीबांधा थाना क्षेत्र के अंतर्गत घटित हुई है, और अधिकारियों ने आग लगने के कारणों की पुष्टि करने के लिए जांच शुरू कर दी है।
बंछोर
000
Related Articles
Comments
- No Comments...