(भोपाल)नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष ने महापुरुषों की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण
- 14-Jan-25 12:00 AM
- 0 likes
अपनी भाषा में समाचार चुनने की स्वतंत्रता देश की श्रेष्ठतम समाचार एजेंसी
रायपुर, 13 जनवरी (आरएनएस)। राजधानी के आजाद चौक थाना क्षेत्र के मोमीन पारा में पिछले दिनों गौ-हत्या कर गौमांश बिक्री करने के मामले में पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। इस पहले इस मामले में पुलिस ने 8 लोगों को गिरफ्तार किया था। मामले मे आरोपियों के खिलाफ धारा 299, 325 बी.एन.एस. तथा छ.ग. कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 की धारा 4, 5, 6, 10 के तहत कार्यवाही की है।
बता दें कि कुछ दिनों पहले राजधानी रायपुर के मोमीन पारा के एक घर में गौ-हत्या कर गौमांश बिक्री करने का मामला सामने आया था। सूचना पर मौके पर आजाद चौक पुलिस ने छापामार कर वहां से बड़ी मात्रा में गौ-मांश बरामद किया था। तथा मौके से 6 लोगों को गिरफ्तार किया था। वहीं एक तीन दिन पूर्व ही मामले में दो महिलाओं को भी गिरफ्तार किया गया था। अब इस मामले में सोमवार को पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आर.डी.ए. कालोनी थाना टिकरापारा रायपुर निवासी शाहिद खान पिता स्व. मेहमूद खान उम्र 42 साल को गिरफ्तार किया है। इस तरह इस मामले में अब तक कुल 9 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है।
इसके पूर्व पुलिस ने समीर मण्डल पिता साईफल मण्डल उम्र 36 साल निवासी नंदग्राम मधबापुर ग्राम जे एल नंबर 152 थाना कोतुलपुर जिला बांकुरा कलकत्ता पश्चिम बंगाल। हाल पता - दरगाह वाली गली मौदहापारा रायपुर, खुर्शीद अली पिता गुलाम अली उम्र 80 साल निवासी मोमिनपारा दुलदुल गली के पास थाना आजाद चौक रायपुर,मोह. मुन्तजीर हैदर उर्फ हैदर पिता खुर्शीद अली उम्र 30 साल निवासी डॉ. भागवत क्लिनिक के सामने मोमिन पारा थाना आजाद चौक रायपुर,अशफाक अली पिता खुर्शीद अली उम्र 47 साल निवासी मोमिनपारा जे के किराया भण्डार के सामने थाना आजाद चौक रायपुर,अरमान हैदर पिता खुर्शीद अली उम्र 28 साल निवासी मोमिनपारा दुलदुल गली हाण्डीपारा थाना आजाद चौक रायपुर, मोहम्मद ईरशाद कुरैशी पिता मोहम्मद रज्जाक कुरैशी उम्र 28 साल निवासी बिलाल नगर बोरियाखुर्द थाना टिकरापारा रायपुर बिलकिस बानो पति खुर्शीद अली उम्र 70 साल निवासी मोमिनपारा थाना आजाद चौक रायपुर,एरम जेहरा पिता असगर अली उम्र 30 साल निवासी मोमिनपारा थाना आजाद चौक रायपुर को गिरफ्तार किया था।
000
© Copyright | All Right Reserved At DigitalBuddies