(रायपुर) गौवंश को लेकर सियासत गरमाई, पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज और सांसद बृजमोहन अग्रवाल आमने-सामने

  • 29-Sep-25 12:46 PM

रायपुर, 29 सितबंर (आरएनएस)। छत्तीसगढ़ की सियासत में एक बार फिर गौवंश की मौतों को लेकर राजनीतिक घमासान तेज हो गया है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष दीपक बैज ने भारतीय जनता पार्टी  पर केवल गाय के नाम पर राजनीति करने का आरोप लगाया है।
रती है।
दीपक बैज ने निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा नेताओं को गायों की चिंता केवल चुनावी समय में होती है और वे गौ माता के नाम पर केवल राजनीतिक लाभ उठाने की कोशिश करते हैं। जबकि वास्तविक मुद्दों पर कोई कदम नहीं उठाती।
बैज के बयान पर पलटवार करते हुए रायपुर भाजपा सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि कांग्रेस शासनकाल में गौठानों के नाम पर भारी भ्रष्टाचार हुआ और गायों के संरक्षण के नाम पर केवल लूटपाट की गई। अग्रवाल ने यह भी कहा कि वर्तमान विष्णुदेव साय सरकार एक स्पष्ट नीति के तहत गायों के संरक्षण के लिए गंभीर प्रयास कर रही है।
इसी बीच केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के उस बयान के बाद जिसमें उन्होंने कांग्रेस पर नक्सल उन्मूलन में सहयोग न करने का आरोप लगाया था, उस पर भी बृजमोहन अग्रवाल ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने कभी दिल से नहीं चाहा कि नक्सलवाद खत्म हो। बल्कि, उनकी नीतियों ने अप्रत्यक्ष रूप से नक्सलियों को संरक्षण देने का काम किया है।
लोकेश
000




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment