
(रायपुर) ग्राम पंचायत मुख्यालय एवं आश्रित ग्रामों में 2 को आयोजित होगी ग्राम सभा
- 29-Sep-25 02:41 AM
- 0
- 0
रायपुर, 29 सितम्बर (आरएनएस)। गांधी जयंती के मौके पर 2 अक्टूबर 2025 को ग्राम सभा आयोजित करने के निर्देश जारी किए गए हैं। सभी जिला कलेक्टरों को अपने अपने क्षेत्र में इस दिन विशेष रूप से ग्राम सभा कर ग्रामीणों को विभिन्न योजनाओं की जानकारी देने के कहा गया है। इसी क्रम में कलेक्टर कबीरधाम गोपाल वर्मा द्वारा जारी किए गए हैं। ग्राम सभा में ग्रामीण अपने ग्राम पंचायत द्वारा विगत तिमाही में किये गए आय-व्यय की समीक्षा करेंगे। पिछले वर्ष विभिन्न योजनाओं से स्वीकृत कार्यों के नाम, प्राप्त राशि, स्वीकृत राशि,व्यय हुए राशि एवं कार्य की अध्यतन स्थिति पर ग्रामीणों को जानकारी दी जाएगी। इसके साथ ही सामाजिक सहायता कार्यक्रम अंतर्गत संचालित विभिन्न पेंशन योजनाओं की जानकारी, जरूरतमंद व्यक्तियों के लिए पंचायत द्वारा वितरित खाद्यान्न एवं लाभान्वितों के नामो का वाचन, जन्म मृत्यु एवं विवाह पंजीयन से संबंधित प्रकरणों के लंबित, निराकृत एवं वितरित प्रमाण पत्रों की जानकारी भी ग्राम सभा को दी जाएगी। साथ ही मौसमी बीमारियों के निदान एवं निवारण पर चर्चा करना एवं उससे निपटने चिकित्सा सुविधाओं का अवलोकन तथा जागरूकता फैलाना भी ग्राम सभा के विषय मे शामिल है। महात्मा गांधी नरेगा योजना में ग्रामीण मिलकर बनायेगे अपने रोजगार के लिए कार्ययोजना की तैयारी भी होगी। महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना अंतर्गत युक्तधार पोर्टल के माध्यम से आगामी वित्तीय वर्ष 2026-27 के लिए कार्य योजना तैयार किया जाना है। ग्राम सभा के द्वारा महात्मा गांधी नरेगा योजना अंतर्गत कार्यों की स्वीकृति हेतु जी.आई.एस आधारित कार्य योजना तैयार कर ग्राम सभा से अनुमोदन होगा। जिले में कृषि एवं उससे संबंधित गतिविधियों के लिए न्यूनतम 60त्न का प्रावधान किया गया है जिसके अनुसार भविष्य के कार्य मनरेगा से किये जा सकेंगे।
त्रिपाठी
0
Related Articles
Comments
- No Comments...