(रायपुर) घर से नगदी,लैपटॉप व गहने चोरी करने वाले दो नाबालिग चोर सहित खरीददार पकड़ाया

  • 16-Oct-23 02:53 AM

रायपुर, 16 अक्टूबर (आरएनएस)।  खम्हारडीह थानाक्षेत्रांतर्गत कचना स्थित हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में पिछले दिनों हुई चोरी के मामले में पुलिस ने दो नाबालिग चोरों सहित चोरी के सामान खरीदने वाले को ङ्क्षगरफ्तार किया है तथा चोरी का सामान जब्त किया है।
मिली जानकारी के अनुसार कचना स्थित हाउसिंग बोर्ड कालोनी मकान नंबर एमआईजी 55 मेंं रहने वाले प्रदीप कुमार चौबे ने थाना खम्हारडीह में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह 11 अक्टूबर को अलसुबह करीब 4 बजे मॉर्निंग वॉक पर निकला था, घर में  परिवार के लोग मौजूद थे तथा घर के बाहर के दरवाजा मे संकल लगाया था। एक घंटे बाद वह करीब 5 बजे घर वापस आया तो देखा कि उसकी पत्नी व बच्चे जिस कमरे मे सोये थे वहां का दरवाजा बाहर से बंद था तथा डायनिंग हॉल एवं दूसरे कमरे का सामान बिखरा पड़ा हुआ था। घर के सामान की जांच की तो पता चला कि घर में रखा एक लैपटॉप, नगदी रकम, 4 नग चांदी का सिक्का, एक जोड़ी चांदी का पायल नही था। जिसे कोई अज्ञात चोर घर में अंदर प्रवेश कर चोरी कर फरार हो गया था। जिस पर थाना खम्हारडीह में अज्ञात चोर के खिलाफ  धारा 457, 380 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया। चोरी की घटना को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ पुलिस द्वारा थाना खम्हारडीह को अज्ञात आरोपी की पतासाजी कर जल्द से जल्द गिरफ्तार करने निर्देशित किया गया। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन व थाना प्रभारी खम्हारडीह के नेतृत्व में थाना खम्हारडीह पुलिस की टीम द्वारा घटना के संबंध में प्रार्थी से विस्तृत पूछताछ करते हुए अज्ञात आरोपी की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा घटना स्थल तथा उसके आस-पास लगे सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के फुटेजों का अवलोकन करने के साथ ही प्रकरण में मुखबीर भी लगाये गये। इसी दौरान टीम के सदस्यों को घटना में 2 नाबालिग बालकों जो कि पूर्व में भी चोरी एवं लूट के अन्य प्रकरणों में बाल सम्प्रेक्षण गृह माना में निरूद्ध रह चुके है के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा विधि के साथ संघर्षरत दोनों बालकों की पतासाजी कर पकड़ा गया। घटना के संबंध में पूछताछ करने पर उनके द्वारा चोरी की उक्त घटना को अंजाम देना बताने के साथ ही चोरी के सामान को कचना खम्हारडीह निवासी विकास देशमुख के पास बिक्री करना बताया गया। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा विकास देशमुख की भी पतासाजी कर उसे पकड़ा गया।  आरोपी विकास देशमुख को चोरी का सामान क्रय करने पर धारा 411 भादवि के तहत गिरफ्तार किया गया है।
लोकेश
000

 




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment