
(रायपुर) चलती ट्रेन में चढऩे के चक्कर में गवांई जान
- 04-Oct-24 02:26 AM
- 0
- 0
रायपुर, 04 अक्टूबर (आरएनएस)। रायपुर रेलवे स्टेशन में अहमदाबाद सुपरफ ास्ट एक्सप्रेस में चढऩे के दौरान एक युवक का पैर ट्रेन और प्लेटफार्म के बीच में फ ंस गया, जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गया जिसे तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार ओडिसा का रहने वाला त्रिलोकचंद दलई अहमदाबाद सुपर फास्ट एक्सप्रेस में सफर कर रहा था। टे्रन सुबह करीब 10 बजे रायपुर स्टेशन पहुंची तो वह खाने-पीने का सामान लेने के लिए नीचे उतर गया और सामान लेने लगा। इसी दौरान टे्रन चल पड़ी और युवक चलती टे्रन में चढऩे लगा इसी दौरान उसका पैर फिसला और वह टे्रन तथा प्लेटफार्म के बीच फंस गया। जिसके बाद टे्रन की चेन खींचकर टे्रन रूकवाया गया तथा ट्रेन की सीढ़ी और जाली काटकर युवक को निकाला गया। इस हादसे में गंभीर रूप से घायल युवक को जीआरपी ने आंबेडकर अस्पताल पहुंचाया जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। फिलहाल पुलिस ने युवक के मोबाइल नंबर से उनके परिजनों को संपर्क कर लिया है। पुलिस युवक का पोस्टमॉर्टम करवाकर लाश परिजनों को सौंपेगी।
00
Related Articles
Comments
- No Comments...