
(रायपुर) चाकू के साथ एक युवक पकड़ाया
- 08-Oct-25 02:24 AM
- 0
- 0
रायपुर, 08 अक्टूबर(आरएनएस)। जिले की थाना खरोरा पुलिस द्वारा अवैध रूप से बटनदार चाकू लेकर घूम रहे एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। मामले में आरोपी के खिलाफ धारा 25 आम्र्स एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है।
मिली जानकारी के अनुसार आज दिनांक 08/10/2025 को मुखबीर से सूचना मिली कि ग्राम अड़सेना का भूपेश कुमार वर्मा नया बस स्टैण्ड में अपने पास बटनदार चाकू लेकर घूम रहा है। सूचना तस्दीक हेतु थाना खरोरा पुलिस पार्टी मुखबीर द्वारा बताये स्थान पर घेराबंदी कर आरोपी भूपेश कुमार वर्मा उर्फ भूखी को अवैध रूप से बटनदार धारदार चाकू रखे हुए रंगे हाथ पकड़ा गया। आरोपी को चाकू रखने के संबंध में कागजात पेश करने नोटिस दिया गया जो कोई दस्तावेज पेश नही करने पर आरोपी के कब्जे से एक बटनदार धारदार चाकू को गवाहो के समक्ष जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। आरोपी के विरूध्द अपराध घटित करना पर्याप्त साक्ष्य पाये जाने से मौके पर विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर न्यायालय पेश किया गया।
लोकेश
000
Related Articles
Comments
- No Comments...