
(रायपुर) चुनावी रण में जोगी कांग्रेस ने भी ठोंकी ताल
- 26-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
रायपुर, 26 अक्टूबर (आरएनएस)। छत्तीसगढ़ के प्रथम मुख्यमंत्री स्वर्गीय अजीत जोगी की पार्टी जनता कांग्रेस (जोगी) ने राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए अपने 11 उम्म्ीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी की है। जारी सूची के अनुसार विधायक श्रीमती रेणु जोगी को कोटा से तथा उनकी बहू ऋचा जोगी को अकलतरा सीट से चुनाव लडऩे वाली हैं। उनहोंने पिछले विधानसभा चुनाव के पहले ही कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया था तथा जनता कांग्रेस जोगी की सदस्यता ले ली थी। जोगी कांग्रेस ने पिछले चुनाव में बहुजन समाज पार्टी के साथ गठबंधन कर चुनाव लड़ा था और इस गठबंधन के माध्यम से उन्होंने प्रदेश की 7 सीटों पर जीत भी दर्ज की थी। जोगी कांग्रेस इस बार राजनीतिक रूप से सक्रिय बने रहने के लिए जी तोड़ मेहनत कर रही है। डीके-
Related Articles
Comments
- No Comments...