(रायपुर) चुनाव के दौरान रहे शांति, इसलिए गुंडे-बदमाशों को भेज रहे जेल

  • 04-Nov-23 07:34 AM

रायपुर, 04 नवम्बर (आरएनएस)।  जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव की तिथि करीब आ रही है, वैसे-वैसे पुलिस की कार्रवाई तेज हो रही है. हिस्ट्रीशीटरों और आदतन गुंडे-बदमाशों के खिलाफ तो प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की जा रही है, लेकिन अड्डेबाजी और देर रात तक नशा करने और संदिग्ध रूप से घूमने वालों पर भी शिकंजा कसना शुरू कर दिया है।
की रात से पुलिस ने ऐसे लोगों के खिलाफ धरपकड़ अभियान चलाया है. इसमें रात से लेकर रविवार तक अलग-अलग थाना क्षेत्रों से 204 आरोपियों को पकड़ा गया. उनके खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई. इनमें 31 लोग शराब की अवैध बिक्री और सेवन करते पकड़े गए हैं. 22 लोग चाकू-तलवार लहराते मिले हैं. इसके अलावा इनमें 11 स्थायी और 13 गिरफ्तारी वारंटी शामिल हैं.
चुनाव के दौरान करते हैं गड़बड़ी
आदतन अपराधी, गुंडे-बदमाश चुनाव के दौरान किसी न किसी राजनीतिक दल के लिए काम करने लगते हैं. उम्मीदवार के लिए शराब, साड़ी और अन्य गिफ्ट बांटने का काम करने लगते हैं. इसके अलावा आम वोटरों में भय भी पैदा करने की कोशिश करते हैं. इस कारण पुलिस आदतन बदमाशों और सक्रिय गुंडों-बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है. इससे पहले भी पुलिस ने स्थायी और गिरफ्तारी वारंटियों के खिलाफ अभियान चलाया था.
त्रिपाठी
000




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment