(रायपुर) चेकिंग के दौरान 37 लाख रूपये के सोने के जेवरात एवं बिस्किट जप्त

  • 28-Oct-23 02:44 AM

रायपुर, 28 अक्टूबर (आरएनएस)। राजधानी रायपुर के आजाद चौक थाना पुलिस ने बढ़ईपारा स्थित आरा मील के पास चेकिंग के दौरान एक एक्टिवा वाहन चालक के पासे से लगभग 37 लाख रूपए कीमत के सोने के जेवरात एवं बिस्किट बरामद किया है। मामलेेे को पुलिस ने जांच में लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आदर्श आचार संहिता के परिपालन में रायपुर पुलिस द्वारा शहर में लगातार दोपहिया/चारपहिया वाहनों की चेकिंग की जा रहीं है। इस कड़ी में 27 अक्टूबर को थाना आजाद चौक क्षेत्रांतर्गत बढ़ईपारा स्थित आरा मील के पास एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना आजाद चौक पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा पैदल पेट्रोलिंग करने के साथ वाहनों की चेकिंग की जा रहीं थी। इसी दौरान एक्टिवा वाहन क्रमांक सीजी/04/एच पी/5211 में सवार एक व्यक्ति कार्टून में कुछ सामान लेकर जा रहा था, जिसे टीम के सदस्यो द्वारा रूकवाकर कार्टून की जांच की गई। जांच करने पर उसमें सोने के जेवरात एवं सोने का बिस्किट रखा होना पाया गया। पूछताछ में व्यक्ति ने अपना नाम वरूण गोयल निवासी गुढिय़ारी रायपुर का होना बताया। टीम के सदस्यों द्वारा सोने के जेवरात एवं सोने की बिस्किट के संबंध में पूछताछ करने एवं वैध दस्तावेज की मांग करने पर उसके द्वारा सोने के जेवरात एवं सोने की बिस्किट के संबंध में किसी प्रकार का कोई दस्तावेज प्रस्तुत न कर टीम के सदस्यों को लगातार गुमराह किया जा रहा था।  जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा वरूण गोयल के पास रखें सोने के जेवरात एवं सोने की बिस्किट वजनी 589 ग्राम कीमती लगभग 36 लाख 81 हजार 250 रूपये को धारा 102 जा.फौ. के तहत जप्त कर लिया गया तथा जांच में लिया गया है।
लोकेश
00




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment