
(रायपुर) चोरी की दोपहिया वाहन के साथ विधि के साथ संघर्षरत 01 बालक गिरफ्तार
- 04-Apr-25 10:51 AM
- 0
- 0
रायपुर, 04 अप्रैल (आरएनएस)। प्रार्थी राघव तिवारी ने थाना पुरानी बस्ती में रिपोर्ट दर्ज कराया गया है कि वह बैंक में रिकवरी एजेंट का काम करता है। दिनांक 27.11.2024 के रात्रि करीबन 11.30 बजे कुशालपुर तुलसी नगर बाजार चौंक के पास उसकी एक्टिवा में पेट्रोल खत्म हो जाने के कारण अपनी एक्टिवा वाहन को चौक में रोड किनारे खड़ी कर लॉक करके अपने घर प्रोफेसर कालोनी चला गया था। प्रार्थी द्वारा दिनांक 28.11.2024 को सुबह करीबन 11.00 बजे अपने एक्टिवा को लेने खड़े किये हुए स्थान पर गया तो देखा कि उसकी दोपहिया एक्टिवा वाहन वहां नही थी, आस-पास पता तलाश किया किन्तु नही पता चला। कोई अज्ञात व्यक्ति प्रार्थी की दोपहिया वाहन एक्टिवा को चोरी कर फरार हो गया था। जिस पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना पुरानी बस्ती में अपराध क्रमांक 122/25 धारा 303(2) बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना पुरानी बस्ती पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण कर अज्ञात आरोपी की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा घटना के संबंध में प्रार्थी से विस्तृत पूछताछ कर घटना स्थल तथा उसके आस-पास लगे सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के फुटेजों का अवलोकन कर अज्ञात आरोपी की पहचान सुनिश्चित करने के प्रयास किये जा रहे थे साथ ही प्रकरण में मुखबीर भी लगाये गये थे। इसी दौरान टीम के सदस्यों को प्रकरण में संलिप्त आरोपी के संबध में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई, जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा आरोपी की पतासाजी कर पकड़ा जो विधि के साथ संघर्षरत बालक होना पाया गया, घटना के संबंध में कड़ाई से पूछताछ करने पर उसके द्वारा चोरी की उक्त घटना को अंजाम देना स्वीकार किया गया। जिस पर विधि के साथ संघर्षरत बालक को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी की 01 नग दोपहिया वाहन एक्टिवा जप्त कर उसके विरूद्ध कार्यवाही किया गया है।
गिरफ्तार- विधि के साथ संघर्षरत 01 बालक।
कार्यवाही में निरीक्षक योगेश कश्यप थाना प्रभारी पुरानी बस्ती, एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट से प्रभारी निरीक्षक परेश पाण्डेय, सउनि मंगलेश्वर सिंह परिहार, प्र.आर. गुरूदयाल सिंह, आर. भूपेन्द्र मिश्रा, प्रशांत शुक्ला, अजय चौधरी, हरजीत सिंह, कमल धनगर की महत्वपूर्ण भूमिंका रही।
०००
Related Articles
Comments
- No Comments...