(रायपुर) चोरी की बाइक में घूम रहा आदतन अपराधी गिरफ्तार

  • 11-Mar-25 06:42 AM

रायपुर, 11 मार्च (आरएनएस)। प्रार्थी धनेन्द्र सिन्हा ने थाना देवेन्द्र नगर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह दिनांक 02.03.2025 के सुबह 07.30 बजे अपनी मोटर सायकल बजाज प्लेटिना क्रमांक सी जी/04/के बी/6180 से सिटी बस डिपो आया था एवं मोटर सायकल को सिटी बस डिपो के कैम्पस में खडी कर आफिस के अंदर बस की चाबी लाने गया था, कि करीबन 08.00 बजे चाबी लेकर वापस आया तो देखा की उसकी उक्त मोटर सायकल नहीं थी। कोई अज्ञात चोर प्रार्थी की खड़ी उक्त मोटर सायकल को चोरी कर ले गया था कि प्रार्थी की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना देवेन्द्र नगर में अपराध क्रमांक 52/25 धारा 303(2) बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।  वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन व थाना प्रभारी देवेन्द्र नगर के नेतृत्व में थाना देवेन्द्र नगर पुलिस की टीम द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण कर घटना के संबंध में प्रार्थी से विस्तृत पूछताछ कर अज्ञात आरोपी की पतासाजी करते हुये प्रकरण में आरोपी सिंचाई कालोनी सिविल लाईन निवासी जीतू दीप उर्फ अमनदीप को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी की मोटर सायकल बजाज प्लेटिना क्रमांक सी जी/04/के बी/6180 कीमती लगभग 30,000/- रूपये जप्त कर आरोपी के विरूद्ध कार्यवाही किया गया। आरोपी जीतू दीप उर्फ अमनदीप आदतन अपराधी है, जो पूर्व में भी वाहन चोरी, आम्र्स एक्ट, प्रतिबंधात्मक धाराओं सहित अन्य मामलों में भी थाना सिविल लाईन से जेल निरूद्ध रह चुका है।
डीके-
००००

 




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment