
(रायपुर) चोरी की स्कूटी के साथ चोर पकड़ाया
- 01-Oct-25 02:17 AM
- 0
- 0
रायपुर,01 अक्टूबर(आरएनएस)। जिले की थाना खरोरा पुलिस द्वारा एक चोर को गिरफ्तार कर उसके पास से चोरी की स्कूटी जप्त किया गया है। मामले में आरोपी के खिलाफ धारा 303(2),बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी लेखराम पिता स्व. दुखराम साहू उम्र 37 साल साकिन कोसरंगी थाना खरोरा जिला रायपुर दिनांक 05/09/2025 को थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि घटना दिनांक 02/09/2025 को 13:00 बजे से 13:30 बजे के मध्य घटना स्थल ग्राम कोसरंगी प्रार्थी के घर के बाहर एक्टीवा होण्डा क्रमांक सीजी 04 एमजे 6900 किमती 20000 रूपये को कोई अज्ञात चोर द्वारा चोरी को ले जाने की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबध्द कर माल-मुल्जिम पता तलाश में लिया गया। प्रकरण में घटना स्थल का निरीक्षण कर साक्षीयो का कथन लेख किया गया।दौरान विवेचना के जरिये मुखबीर से सूचना मिला कि एक व्यक्ति घिवरा नहर पुलिया के पास स्कूटी रखकर बेचने के लिए ग्राहक तलाश कर रहे हैं सूचना तस्दीक हेतू मुखबीर के बताए स्थान पहुंच कर बताए गये हुलिए के व्यक्ति महेश यादव उर्फ गोलू से पूछताछ करने पर उक्त मोटर सायकल स्कूटी को घटना स्थल से चोरी करना बताया है। आरोपी के कब्जे से एक्टीवा होण्डा क्रमांक सीजी 04 एमजे 6900 किमती 20000 रूपये को गवाहों के समक्ष जप्त कर प्रकरण में वजाफ्ता शुमार किया गया। आरोपी महेश उर्फ गोलू पिता बिसनाथ यादव उम्र 32 साल साकिन भैसमुड़ी थाना खरोरा जिला रायपुर हाल पता रावाभाठा बंजारी नगर थाना खमतराई जिला रायपुर के विरूध्द अपराध घटित करना पर्याप्त साक्ष्य पाये जाने से विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर न्यायालय पेश किया गया ।
लोकेश
000
Related Articles
Comments
- No Comments...