(रायपुर) छत्तीसगढ़ आबकारी घोटाला: चैतन्य बघेल की आज गिरफ्तारी तय, ईओडब्ल्यू और ईडी दोनों की बड़ी कार्रवाई
- 15-Sep-25 06:08 AM
- 0
- 0
रायपुर, 15 सितम्बर (आरएनएस)। छत्तीसगढ़ में चर्चित आबकारी घोटाले से जुड़ी बड़ी कार्रवाई सामने आ रही है। आर्थिक अपराध अन्वेषण शाखा की टीम आज राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को गिरफ्तार करने जा रही है। गिरफ्तारी के बाद, ईओडब्ल्यू कोर्ट में पुलिस रिमांड के लिए आवेदन करेगी। टीम चैतन्य को कोर्ट में पेश कर प्रोडक्शन वारंट के जरिए रिमांड पर लेने की प्रक्रिया शुरू करेगी, ताकि उनसे आबकारी घोटाले सहित अन्य मामलों में पूछताछ की जा सके।
उधर, प्रवर्तन निदेशालय भी आज चैतन्य बघेल के खिलाफ बड़ी कानूनी कार्रवाई करने जा रही है। रायपुर जेल में न्यायिक रिमांड पर बंद चैतन्य के खिलाफ श्वष्ठ विशेष अदालत में चालान दाखिल किया जाएगा। उम्मीद है कि चालान पेश करते समय ईडी की टीम चैतन्य को कोर्ट भी ला सकती है। इसके अलावा, आज बिलासपुर हाईकोर्ट में भी चैतन्य बघेल की याचिका पर सुनवाई होनी है, जिसमें उन्होंने अपनी गिरफ्तारी को चुनौती दी है। इस याचिका पर ईडी की ओर से भी जवाब पेश किया जाएगा। गौरतलब है कि 18 जुलाई 2025 को मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में ईडी ने चैतन्य बघेल को गिरफ्तार किया था और तब से वह रायपुर की केंद्रीय जेल में बंद हैं।
बंछोर
000
Related Articles
Comments
- No Comments...