(रायपुर) छत्तीसगढ़ उपभोक्ताओं को बड़ी राहत, दूध उत्पादों के दाम घटे, देवभोग ब्रांड घी-पनीर 41 रुपये सस्ता

  • 22-Sep-25 03:59 AM

रायपुर, 22 सितम्बर (आरएनएस)। केंद्र सरकार द्वारा जीएसटी की दरों में किये गए बदलाव और कटौती का सीधा लाभ दुग्ध पदार्थो के उपभोक्ताओं को मिलेगा. छत्तीसगढ़ मे सक्रिय देवभोग ब्रांड  ने भी 22 सितंबर से देवभोग के कई उत्पाद के दाम कम कर दिए है। इसमें पनीर और घी की कीमत में ग्राहकों को सबसे ज्यादा राहत मिलेगी. जीएसटी उपभोक्ताओं को बड़ी राहत मिली है. दरअसल, आज से दूध उत्पादों के दाम घट गए हैं. छत्तीसगढ़ में देवभोग ब्रांड के घी और पनीर के दाम 41 रुपये घटे हैं. वहीं फ्लेवर्ड मिल्क दो रुपये सस्ता हुआ है. आज से छत्तीसगढ़ में पनीर, घी, फ्लेवर्ड मिल्क जैसे डेयरी प्रोडक्ट्स के दाम घट गए हैं. पहले देवभोग ब्रांड पनीर (1 किग्रा) की कीमत 395 रुपये थी जो अब 354 रुपये हो गयी है. यानी पनीर अब 41 रुपये प्रति किलो सस्ता मिलेगा. इसी तरह देवभोग घी (1 किग्रा) की कीमत 654 थी, जो घटकर 613 रुपये हो गयी है. यानी उपभोक्ताओं को घी पर 41 रुपये की राहत मिलेगी. इसके अलावा फ्लेवर्ड मिल्क दो रुपये कम 28 रुपये हो गया. पहले इसकी कीमत 30 रुपये था. देवभोग ब्रांड घी- 1 ्यत्र-आज से 613 रुपये (पहले 654 रुपये था). फ्लेवर्ड मिल्क- 28 रुपये (पहले 30 रुपये)पनीर- 354 रुपये (पहले 395 रुपये किलो था) त्रिपाठी




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment