
(रायपुर) छत्तीसगढ़ कांग्रेस की निकाय चुनाव तैयारी
- 07-Oct-24 05:59 AM
- 0
- 0
रायपुर, 07 अक्टूबर (आरएनएस)। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस संगठन ने न्याय यात्रा के सफल समापन के बाद नगरीय निकाय चुनाव की तैयारियों में तेजी ला दी है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट और वरिष्ठ नेताओं के साथ चर्चा के बाद निकायों के लिए प्रभारी नियुक्त करने की सूची तैयार कर ली है।
सूची को दीपावली से पहले सार्वजनिक किए जाने की उम्मीद है, जिससे पार्टी के कार्यकर्ताओं और समर्थकों में उत्साह बढ़ सके। यह निर्णय विशेष रूप से विधानसभा और लोकसभा चुनावों में मिली हार के बाद लिया गया है, ताकि कांग्रेस अपने कब्जे वाले निकायों को बचाने और मजबूत करने में सफल हो सके।
कांग्रेस का ध्यान इस बार न केवल चुनाव जीतने पर बल्कि स्थानीय मुद्दों और विकास कार्यों पर भी केंद्रित होगा। संगठन ने वरिष्ठ नेताओं और पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपकर स्थानीय स्तर पर पार्टी की मजबूती बढ़ाने का निर्णय लिया है।
इस रणनीति के तहत, कांग्रेस पार्टी चुनावी मैदान में एक संगठित और प्रभावशाली रूप से उतरने की योजना बना रही है। इसके जरिए वे अपने कार्यकर्ताओं को सक्रिय करने और जनसमर्थन जुटाने का प्रयास करेंगे।
बंछोर
०००
Related Articles
Comments
- No Comments...