(रायपुर) छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी रायगढ़ सहित अन्य जिलों में रैलियों का संभालेंगे कमान
- 15-Sep-25 08:54 AM
- 0
- 0
0-कोरबा सहित अन्य जिलों का करेंगे दौरा
रायपुर, 15 सितम्बर (आरएनएस)। छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी सचिन पायलट तीन दिवसीय प्रवास पर 16 सितम्बरको आ रहे है। अपनी यात्रा के दौरान वे रायगढ़, कोरबा के प्रवास पर रहेंगे।
पार्टी के प्रवक्ता के अनुसार पार्टी के द्वारा वोट चोर गद्दी छोड़ आंदोलन के तहत विभिन्न जिलों में आंदोलन किया जाना है। गत दिनों में बिलासपुर में सफल आयोजन किया गया था, अब इस आंदोलन का विस्तार किया जा रहा है, जिसके तहत अब कोरबा को 16 सितम्बर को कांग्रेस द्वारा विशाल रैली निकाली जाएगी, जिसमें स्थानीय कार्यकर्ता एवं प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने बताया कि इस अवसर पर चरण दास महंत नेताप्रतिपक्ष एवं रायगढ़ जिले के कांग्रेस विधायक उपस्थित रहेंगे। यहां से वे कोरबा जाएंगे, कोरबा में रात्रि विश्राम करने के बाद बेमेतरा में कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी सचिन पायलट कांग्रेस को मजबूत बनाने एवं कार्यकर्ताओं में उत्साह वर्धन करने दौरा कर रहे हैं।
कांग्रेस सूत्रों के अनुसार शीघ्र ही नया जिला अध्यक्षों की नियुक्ति की जाएगी। संगठन को मजबूत बनाने के लिए अनेक प्रयास किए जा रहे हैं, ज्ञात रहे आगामी कुछ वर्षों में चुनाव होने वाले हैं, इसके लिए कवायद तेज होने वाले हैं।
आर. शर्मा
०००
Related Articles
Comments
- No Comments...