(रायपुर) छत्तीसगढ़ की बेटी को भाजपा ने झारखंड में बनाया प्रत्याशी

  • 21-Oct-24 08:04 AM

रायपुर , 21 अक्टूबर (आरएनएस)। भाजपा ने  झारखंड की 66 विधानसभा सीटों के लिए प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है. इन 66 सीटों में से एक सीट पर पार्टी ने छत्तीसगढ़ की बेटी पूर्णिमा साहू दास को उम्मीदवार बनाया है. क्चछ्वक्क ने पूर्णिमा को जमशेदपुर पूर्व विधानसभा सीट से टिकट दिया है. पार्टी ने झारखंड विधानसभा चुनाव के साथ-साथ 8 राज्यों की अलग-अलग विधानसभा सीट और एक लोकसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए भी उम्मीदवारों की सूची जारी की है.
कौन हैं पूर्णिमा साहू दास
पूर्णिमा साहू दास रायपुर की रहने वाली हैं. वह ओडिशा के राज्यपाल और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास की बहू हैं. पूर्णिमा रायपुर के एक सामान्य परिवार की बेटी हैं. जानकारी के मुताबिक उनके पिता बिजनेसमैन और मां टीचर हैं. भाजपा ने पूर्णिमा को जमशेदपुर पूर्व विधानसभा सीट से प्रत्याशी बनाया है.
झारखंड की 66 सीटों के लिए भाजपा उम्मीदवार का ऐलान
भाजपा ने झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए 66 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया है. इसके साथ ही केरल की वायनाड लोकसभा सीट और 8 राज्यों की अलग-अलग विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए भी प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की है।
त्रिपाठी
०००




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment