
(रायपुर) छत्तीसगढ़ की 20 सीटों का महासंग्राम आज
- 06-Nov-23 01:56 AM
- 0
- 0
0 कांग्रेस - भाजपा में कड़ा मुकाबला
0 सभी तैयारियां पूर्ण, पहला चरण बनेगा अंजाम की बुनियाद
रायपुर, 06 नवंबर (आरएनएस)। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए मंगलवार 7 नवंबर को मतदान होगा। राज्य की 90 सीटों में से जिन 20 सीटों पर पहले दौर का मतदान होना है, वहां मतदान के लिए पुख्ता इंतजाम कर दिए गए हैं। पहले चरण में बस्तर की बारह, राजनांदगांव की 6 और कवर्धा इलाके की 2 सीटें शामिल हैं। पहले चरण के लिए चुनावी शोर बंद होने के पहले तक राष्ट्रीय राजनीति के दिग्गजों ने पूरी ताकत झोंक दी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े, कांग्रेस नेता राहुल गांधी, प्रियंका गांधी सहित कई दिग्गज जनता के बीच पहुंचे। 7 नवंबर को जिन बड़े नेताओं की किस्मत ईव्हीएम में बंद होगी, उनमें भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सांसद दीपक बैज, भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष लता उसेंडी, राज्य के मंत्री मोहम्मद अकबर, कवासी लखमा, मोहन मरकाम शामिल हैं। मंगलवार को राज्य की पंडरिया, कवर्धा, खैरागढ़, डोंगरगढ़, राजनांदगांव, डोंगरगांव, खुज्जी, बस्तर, जगदलपुर, चित्रकोट, मोहला मानपुर, अंतागढ़, भानुप्रतापपुर, कांकेर, केशकाल, कोंडागांव, नारायणपुर, दंतेवाड़ा, बीजापुर और कोंटा सीट पर मतदान होगा।
0
Related Articles
Comments
- No Comments...