(धमतरी) दीपावली पर्व पर शासन कर्मचारियों को अग्रिम वेतन भुगतान के निर्देश
- 16-Oct-25 03:22 AM
- 0 likes
अपनी भाषा में समाचार चुनने की स्वतंत्रता देश की श्रेष्ठतम समाचार एजेंसी
रायपुर, 03 अक्टूबर (आरएनएस)। राज्य के स्कूल शिक्षा मंत्री गजेन्द्र यादव की पहल पर छत्तीसगढ़ के सात नए जिलों में केंद्रीय विद्यालय खोले जाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। लोक शिक्षण संचालनालय ने इन जिलों के कलेक्टरों और जिला शिक्षा अधिकारियों से जल्द से जल्द विस्तृत प्रस्ताव बनाकर भेजने को कहा है, ताकि नियमों के तहत आगे की कार्यवाही की जा सके।
जिन जिलों में ये विद्यालय प्रस्तावित हैं, उनमें बालोद, बलौदाबाजार, बलरामपुर, गरियाबंद, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, सारंगढ़-बिलाईगढ़ और मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी शामिल हैं।
शिक्षा मंत्री गजेन्द्र यादव ने हाल ही में विभागीय समीक्षा बैठक में शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने के निर्देश दिए थे। इसके तहत प्रदेश में केंद्रीय और नवोदय विद्यालय खोलने की योजना भी सामने आई थी। अब शिक्षा विभाग ने केंद्रीय विद्यालयों के लिए केंद्र सरकार से समन्वय बनाने की दिशा में कदम बढ़ा दिए हैं।
इसके साथ ही प्रदेश के स्कूलों को मॉडल स्कूल के रूप में विकसित करने की योजना पर भी काम शुरू हो गया है। हर साल 1000 से 1500 स्कूलों को मॉडल स्कूल के रूप में तैयार किया जाएगा, जिनमें भवन मरम्मत, पर्याप्त शिक्षक, डिजिटल सुविधाएं और अन्य बुनियादी जरूरतों को पूरा किया जाएगा।
लोक शिक्षण संचालनालय इन स्कूलों के लिए विस्तृत कार्ययोजना तैयार करेगा। ये स्कूल सेजेस की तर्ज पर किसी स्वायत्त संस्था के बजाय शिक्षा विभाग के प्रत्यक्ष नियंत्रण में संचालित होंगे।
इस योजना में पीएम श्री स्कूल, सेजेस, इग्नाइट स्कूल और मुख्यमंत्री डीएवी स्कूलों (कुल 72) को भी शामिल करते हुए उन्हें भी मॉडल स्कूल के रूप में विकसित किया जाएगा। शिक्षा विभाग का उद्देश्य है कि राज्य के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण, आधुनिक और समान शिक्षा के अवसर उपलब्ध कराए जा सकें।
००००
© Copyright | All Right Reserved At DigitalBuddies