
(रायपुर) छत्तीसगढ़ दौरे पर आएंगे कांग्रेस के राष्ट्रीय सह-सचिव विजय जांगिड़
- 14-Sep-25 10:13 AM
- 0
- 0
0- 15 से 19 सितंबर तक होगा कार्यक्रम
रायपुर, 14 सितंबर (आरएनएस)। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सह-सचिव एवं छत्तीसगढ़ सह-प्रभारी विजय जांगिड़ 15 से 19 सितंबर 2025 तक छत्तीसगढ़ दौरे पर रहेंगे। उनके इस दौरे का उद्देश्य प्रदेश के विभिन्न जिलों में वोट चोर गद्दी छोड़ो अभियान की तैयारियों का जायजा लेना और कार्यक्रमों में भागीदारी करना है। दौरे की शुरुआत 15 सितंबर को दिल्ली से रायगढ़ के लिए प्रस्थान से होगी। 16 से 18 सितंबर तक वे रायगढ़, बिलासपुर, तखतपुर, मुंगेली, बैकुंठपुर, राजनांदगांव, दुर्ग और भिलाई जैसे प्रमुख शहरों में जनसभाओं एवं पदयात्राओं में हिस्सा लेंगे।

मुख्य कार्यक्रम:
16 से 18 सितंबर: वोट चोर गद्दी छोड़ो अभियान के अंतर्गत विभिन्न स्थानों पर तैयारियों का निरीक्षण एवं जनसभाओं में भागीदारी। 17 व 18 सितंबर: मुंगेली, बैकुंठपुर, राजनांदगांव, दुर्ग, भिलाई और मिलाई में पदयात्रा, सभा एवं मोटर साइकिल रैली का आयोजन। 19 सितंबर: रायपुर में स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेने के उपरांत दिल्ली के लिए प्रस्थान। कांग्रेस पार्टी की यह व्यापक मुहिम आगामी विधानसभा चुनावों की रणनीति का हिस्सा मानी जा रही है। पार्टी नेतृत्व द्वारा इस अभियान को गांव-गांव तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है।
कार्यक्रम की जानकारी प्रदेश के पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों को भेज दी गई है ताकि सभी आवश्यक सुरक्षा एवं व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जा सकें।
0
Related Articles
Comments
- No Comments...