(रायपुर) छत्तीसगढ़ में छह साल बाद स्टेट बार काउंसिल का चुनाव, 23 हजार से ज्यादा वकील डालेंगे वोट
- 30-Sep-25 06:13 AM
- 0
- 0
रायपुर, 30 सितम्बर (आरएनएस)। छत्तीसगढ़ में लगभग छह वर्षों के लंबे अंतराल के बाद स्टेट बार काउंसिल के चुनाव आज आयोजित किए जा रहे हैं। इस चुनाव को लेकर राज्य भर के अधिवक्ताओं में खासा उत्साह है। प्रदेश के 23 हजार से अधिक पंजीकृत वकील अपने मताधिकार का प्रयोग कर 25 सदस्य पदों के लिए 105 प्रत्याशियों में से अपने प्रतिनिधियों का चयन करेंगे।
इस बार चुनाव प्रक्रिया में अहम बदलाव किया गया है। प्रत्येक मतदाता को कम से कम पांच उम्मीदवारों को वरीयता क्रम में वोट देना अनिवार्य किया गया है। चुनाव को निष्पक्ष और पारदर्शी बनाने के उद्देश्य से बार काउंसिल ऑफ इंडिया ने एक सुपरवाइजरी कमेटी का गठन किया है, जिसकी अगुवाई सेवानिवृत्त न्यायाधीश चंद्रभूषण बाजपेयी कर रहे हैं।
गौरतलब है कि वर्ष 2019 में तत्कालीन स्टेट बार काउंसिल को भंग कर दिया गया था, जिसके बाद से इसकी जिम्मेदारी एक अंतरिम समिति के पास थी। अब स्थायी परिषद के गठन की प्रक्रिया शुरू होने से अधिवक्ताओं में नए सिरे से सक्रियता और उत्साह देखने को मिल रहा है। रायपुर अधिवक्ता संघ के 16 उम्मीदवार भी इस बार चुनावी मैदान में हैं। पूरे राज्य में जिला एवं सत्र न्यायालयों और सिविल कोर्ट परिसरों में मतदान केंद्र बनाए गए हैं। वहीं, बिलासपुर हाईकोर्ट में वकीलों की सुविधा के लिए अलग से बूथ स्थापित किया गया है। मतदान प्रक्रिया 30 सितंबर को सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगी। चुनाव परिणामों को लेकर वकीलों और प्रत्याशियों में भारी उत्सुकता है, क्योंकि यह परिषद आने वाले वर्षों में वकालत पेशे से जुड़ी नीतियों और निर्णयों को प्रभावित करेगी।
बंछोर
000
Related Articles
Comments
- No Comments...