(रायपुर) छत्तीसगढ़ में पहली बार गूगल और माइक्रोसॉप्ट जैसी बड़ी कंपनियों का प्लेसमेंट के लिए आगमन

  • 09-Jul-25 05:53 AM


रायपुर, 09 जुलाई (आरएनएस)। छत्तीसगढ़ के लिए यह एक ऐतिहासिक मौका है, क्योंकि पहली बार गूगल, माइक्रोसॉप्ट, आईबीएम और डिलटेक्स जैसी अंतरराष्ट्रीय टेक कंपनियां राज्य के इंजीनियरिंग छात्रों को प्लेसमेंट देने आ रही हैं। ये कंपनियां रूंगटा इंटरनेशनल स्किल्स यूनिवर्सिटी के साथ साझेदारी कर रही हैं, जिसके लिए हाल ही में यूनिवर्सिटी और कंपनियों के बीच समझौते पर हस्ताक्षर किए गए हैं।
समझौते के तहत कंपनियां पहले छात्रों को प्रशिक्षित करेंगी और फिर उनके प्रदर्शन के आधार पर हायरिंग की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। यूनिवर्सिटी की ट्रेनिंग और प्लेसमेंट सेल ने इस बार 48 नई कंपनियों के साथ करार किया है, जिसमें SAP, Efigo, Kouro Health, Nobody Technology, NAC-Tech और Rinex Technology जैसी नामी कंपनियां शामिल हैं। पहले से मौजूद 193 कंपनियों को जोड़कर अब कुल 211 कंपनियों का प्लेसमेंट नेटवर्क तैयार हो चुका है। हाल ही में हुए कैंपस प्लेसमेंट में रूंगटा आर-1 के 2340 छात्रों को देश और विदेश की प्रतिष्ठित कंपनियों में नौकरी मिली है। इनमें से तीन छात्रों को SAP Labs में 38 लाख रुपये सालाना के पैकेज पर नौकरी मिली है, जबकि 60 छात्रों को 12 लाख रुपये सालाना की पेशकश की गई है। इसके अलावा करीब 2000 छात्रों को न्यूनतम 6.4 लाख रुपये सालाना का पैकेज मिला है। टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज ने रूंगटा इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी को 'प्रीमियम इंस्टीट्यूटÓ का दर्जा देते हुए 'प्रायोरिटी सेंटरÓ घोषित किया है। मध्य भारत में कुछ ही संस्थानों को यह दर्जा मिला है, जिसमें रूंगटा का नाम भी शामिल है।
बंछोर
000




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment