
(रायपुर) छत्तीसगढ़ में युवाओं को मिलेगा रोजगार और बेहतर शिक्षा का अवसर, 700 पदों पर होगी भर्ती
- 14-Sep-25 03:40 AM
- 0
- 0
रायपुर, 14 सितंबर (आरएनएस)। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने राज्य के युवाओं को बेहतर शिक्षा और रोजगार के अवसर प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। राज्य सरकार ने शासकीय महाविद्यालयों में 700 पदों पर भर्ती की स्वीकृति दी है, जिसमें 625 सहायक प्राध्यापक, 25 क्रीड़ा अधिकारी और 50 ग्रंथपाल शामिल हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि युवाओं का भविष्य सुरक्षित करना और उन्हें गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के अवसर उपलब्ध कराना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इस निर्णय से न केवल उच्च शिक्षा संस्थानों में शिक्षण और शोध की गुणवत्ता में सुधार होगा, बल्कि खेल और सांस्कृतिक गतिविधियों को भी नया आयाम मिलेगा।
उन्होंने भरोसा जताया कि इन नियुक्तियों से विद्यार्थियों को बेहतर मार्गदर्शन, उच्च स्तरीय प्रशिक्षण और सीखने के नए अवसर मिलेंगे। इससे नई पीढ़ी ज्ञान और कौशल से सशक्त बनकर राज्य और देश के विकास में अहम भूमिका निभा सकेगी।
0
Related Articles
Comments
- No Comments...