(रायपुर) छत्तीसगढ़ में राष्ट्रीय राजमार्ग टनल एक साल में पूर्ण

  • 06-Oct-25 07:04 AM

० रायपुर से विशाखापट्टनम तक का सफर अब होगा आसान
रायपुर, 06 अक्टूबर (आरएनएस)। छग के बुनियादी ढांचे में एक ऐतिहासिक उपलब्धि हाल ही में दर्ज की गई है। छग के यशस्वी मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के सतत प्रयासों के चलते नेशनल हाइवे अथार्रिटी ऑफ इंडिया को केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडगरी के निर्देश पर छग में रायपुर से विशाखापट्टनम तक सीधा टनल (सुरंग)  निर्माण के लिए अर्धसंरचना विकास निगम के माध्यम से पर्याप्त राशि उपलब्ध करायी गई थी जिसके चलते सिर्फ 12 महीनों में टनल का कार्य पूर्ण हो गया है। छग एवं आंध्रप्रदेश को जोडऩे वाली रायपुर, विशाखापट्टनम राष्ट्रीय राजामार्ग में निर्मित टनल से आवाजाही शुरू होने से दोनों राज्यों के आमजनों का सफर अब आसान हो गया है। उक्त कदम से राज्य के आर्थिक विकास को नई दिशा मिली है। 2.79 किमी लंबी है टनल रायपुर विशाखापट्टनम आर्थिक गलियारे को रोशनी से भरपूर दोनों राज्यों के आर्थिक विकास की दिशा में नींव का पत्थर साबित होगी। इसी तरह राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा अभनपुर बायपास का निर्माण भी जोरशोर से जारी है। ट्वीन टनल का कार्य पूरा होते ही जहां रायपुर विशाखापट्टनम मार्ग की दूरी में कमी आएगी। वहीं दोनों राज्यों का सीधा संपर्क होने से विकास की नई संभावनाएं बलवती हुई हैं। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने टनल निर्माण पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि उक्त टनल के निर्माण से समृद्ध और सशक्त छग की नींव भविष्य के लिए डल गई है। यह सड़क एवं परिवहन अर्धसंरचना के विकास का मील का पत्घ्थर साबित होगा। टनल निर्माण से जहां छग के पर्यटन उद्योग को गति मिलेगी। वहीं सांस्कृतिक एवं आर्थिक जुड़ाव के नये अवसर भी खुलेंगे। साय ने केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उक्त टनल निर्माण के लिए कोटि कोटि बधाई दी है।
संदीप
००००




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment