
(रायपुर) छत्तीसगढ़ में हार्ट ट्रांसप्लांट प्रारंभ करने हुई कार्यशाला
- 23-Sep-25 03:42 AM
- 0
- 0
० गुजरात के हार्ट ट्रांसप्लांट सर्जन ने दी हार्ट एवं लंग ट्रांसप्लांट की जानकारी
रायपुर, 23 सितम्बर (आरएनएस)। छत्तीसगढ़ कार्डियक सर्जन और कार्डियक एनीस्थिटिस्ट एसोसिएशन के द्वारा के द्वारा छत्तीसगढ़ में हार्ट ट्रांसप्लांट प्रारंभ करने के लिए को राजधानी रायपुर के एक होटल में एक सेमिनार आयोजित किया गया। इस सेमिनार में गुजरात के अहमदाबाद से सिम्स हॉस्पिटल के जाने-माने हार्ट ट्रांसप्लांट सर्जन डॉक्टर धीरेन शाह उपस्थित रहे। डॉ धीरेन शाह अभी तक 60 से अधिक हार्ट एवं हार्ट एंड लंग ट्रांसप्लांट कर चुके हैं। वे गुजरात में हार्ट ट्रांसप्लांट सर्जरी के पॉयनियर भी हैं। छत्तीसगढ़ के हार्ट सर्जन एसोसिएशन के प्रेसिडेंट डॉक्टर कृष्णकांत साहू एवं सेक्रेटरी डॉ अरुण अंडप्पन ने बताया कि छत्तीसगढ़ में हृदय प्रत्यारोपण सर्जरी प्रारंभ करना अति आवश्यक है क्योंकि यहां पर ऐसे मरीज आते हैं जिनकी हार्ट की पंपिंग 15 या 20त्न होती है जिसको सामान्य भाषा में हार्ट फेल्योर कहा जाता है की संख्या बहुत अधिक है। यदि ऐसे में किसी जरूरतमंद को किसी दुर्घटनाग्रस्त ब्रेन डेड मरीज का हृदय मिल जाए तो जरूरतमंद मरीज की जिंदगी संवर जाती है। इस सेमिनार में हार्ट ट्रांसप्लांट सर्जरी के अतिरिक्त हृदय के माईट्रल वॉल्व और ट्राईकस्पिड वाल्व के सर्जरी के नए नए तकनीक के बारे में भी चर्चा की गई। इसमें यह बताया गया कि माईट्रल वॉल्व में लीकेज के हर मरीजों को ऑपरेशन की आवश्यकता नहीं होती बल्कि कुछ मरीज दवाइयां से भी ठीक हो सकते हैं। इस सेमिनार में प्रदेश भर से 35 से अधिक कार्डियक सर्जन , कार्डियक एनीस्थिटिस्ट एवं कार्डियक सर्जरी के अध्ययनरत स्टूडेंट सम्मिलित हुए। लोगों में जागरूकता पर जोर डॉ केके साहू के मुताबिक छत्तीसगढ़ में डोनर हार्ट की अत्यंत कमी है , जिसका एक ही कारण है कि लोगों में अंगदान के प्रति जागरूकता की कमी है। सरकार एवं समाज सेवी संस्था द्वारा लोगों को अंगदान के विषय में समझाया जा रहा है और लोग धीरे-धीरे जागरूक भी हो रहे हैं। डॉ धीरेन शाह ने बताया कि छत्तीसगढ़ में बहुत से ऐसे हॉस्पिटल है जहां पर हार्ट ट्रांसप्लांट किया जा सकता है। इसके लिए लाइसेंस लेने की जरूरत होती है। संस्था के साथ-साथ हार्ट सर्जन एवं कार्डियक एनेस्थेटिक को इसकी ट्रेनिंग भी लेनी पड़ती है। त्रिपाठी
Related Articles
Comments
- No Comments...