(रायपुर) छत्तीसगढ़ में NEET UG 2025 की दूसरी काउंसलिंग 13 सितंबर से शुरू, 938 सीटें खाली, पंजीयन की अंतिम तारीख 17 सितंबर

  • 13-Sep-25 05:35 AM

 

रायपुर, 13 सितम्बर (आरएनएस)। छत्तीसगढ़ में MBBS और BDS पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए NEET UG 2025 की द्वितीय चरण की काउंसलिंग प्रक्रिया शनिवार, 13 सितंबर से शुरू हो रही है। पहले चरण की काउंसलिंग के बाद प्रदेश के मेडिकल और डेंटल कॉलेजों में कुल 938 सीटें खाली रह गई थीं। इन रिक्त सीटों को भरने के लिए योग्य छात्रों को नए सिरे से पंजीयन करना होगा। नवीन पंजीयन की अंतिम तिथि 17 सितंबर निर्धारित की गई है, जबकि कॉलेज/संस्थान विकल्प भरने की अंतिम तारीख 18 सितंबर है। इस चरण में भाग लेने के लिए प्रत्येक अभ्यर्थी को नया पंजीयन करना अनिवार्य होगा, भले ही वे पहले से पंजीकृत क्यों न हों। यह सुविधा पहले चरण में भाग ले चुके छात्रों के लिए भी उपलब्ध है।

इस राउंड में पहले से किसी कॉलेज में एडमिशन ले चुके विद्यार्थियों को भी अपग्रेडेशन का विकल्प मिलेगा, जिससे वे बेहतर कॉलेज में स्थानांतरित हो सकें। चिकित्सा शिक्षा आयुक्त ने बताया कि काउंसलिंग से जुड़ी सभी जानकारी—जैसे रिक्त सीटों की सूची, विस्तृत कार्यक्रम और प्रक्रिया—निदेशालय की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध कराई गई है। यह प्रक्रिया राष्ट्रीय चिकित्सा परामर्श समिति (MCC) द्वारा जारी नए शेड्यूल के अनुसार संचालित की जाएगी।

इस बीच, सत्र 2025-26 के लिए राज्य के तीन प्रमुख मेडिकल कॉलेजों में MBBS सीटों की संख्या में वृद्धि की गई है। श्री शंकराचार्य इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, भिलाई में सीटें 150 से बढ़ाकर 200 की गई हैं, वहीं अभिषेक मिश्रा मेमोरियल मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च, भिलाई में सीटें 100 से 150 कर दी गई हैं। इसी प्रकार, श्री बालाजी इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, रायपुर में MBBS सीटों की संख्या 150 से बढ़ाकर 250 की गई है। यह अनुमति राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (NMC) के मेडिकल असेसमेंट एंड रेटिंग बोर्ड (MARB) द्वारा दी गई है।

 




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment