
(रायपुर) छत्तीसगढ़ राज्योत्सव इस बार 5 दिनों का होगा, पीएम मोदी करेंगे शुभारंभ
- 07-Oct-25 10:21 AM
- 0
- 0
0 उपराष्ट्रपति करेंगे समापन, डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कांग्रेस पर साधा निशाना
रायपुर, 07 अक्टूबर (आरएनएस)। इस बार छत्तीसगढ़ का राज्योत्सव पहले से ज्यादा भव्य और विस्तारित रूप में मनाया जाएगा। उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने मीडिया से चर्चा करते हुए बताया कि अबकी बार राज्योत्सव का आयोजन तीन की जगह पांच दिनों तक होगा। इसका शुभारंभ 1 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे, जबकि 5 नवंबर को समापन समारोह में उपराष्ट्रपति की उपस्थिति रहेगी। उन्होंने कहा कि यह आयोजन प्रदेश की संस्कृति, परंपरा और विकास को दर्शाने वाला एक महत्वपूर्ण अवसर होगा। मीडिया से बातचीत के दौरान उपमुख्यमंत्री ने प्रदेश में कांग्रेस की भूमिका को लेकर तीखे सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा कि जांजगीर में हाल ही में हुई डकैती में एनएसयूआई नेता की संलिप्तता सामने आई है। यही नहीं, उन्होंने आरोप लगाया कि प्रदेश के कई अन्य आपराधिक मामलों में भी कांग्रेस नेताओं की संलिप्तता पाई गई है। एक विधायक का रेत माफिया से वसूली का ऑडियो सामने आ चुका है, एक अन्य विधायक बलौदाबाजार में हुई आगजनी की घटना में शामिल थे, वहीं एक विधायक शराब घोटाले में जेल की सजा काट रहे हैं। विजय शर्मा ने कहा कि वे विपक्ष में हैं, इसलिए कांग्रेस के खिलाफ बोलना स्वाभाविक है, लेकिन जो तथ्य सामने आ रहे हैं, वे खुद सच्चाई बयां कर रहे हैं। उनका कहना था कि कांग्रेस शासनकाल में अपराध को संरक्षण मिला और प्रदेश में कानून-व्यवस्था की स्थिति कमजोर रही। व्यापारी हेमंत चंद्राकर मामले को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा की गई टिप्पणी पर पलटवार करते हुए विजय शर्मा ने कहा कि बघेल अपने कार्यकाल की उन घटनाओं को भूल गए हैं, जिनमें पुलिस अधिकारियों तक को नहीं बख्शा गया। फर्जी प्रकरण बनाए गए और प्रशासनिक तंत्र को कमजोर कर दिया गया। उन्होंने दावा किया कि वर्तमान विष्णुदेव सरकार में प्रशासनिक अधिकारियों पर कोई जबरन दबाव नहीं डाला जा रहा है और अगर ऐसा कोई उदाहरण है तो कांग्रेस को सार्वजनिक करना चाहिए।
विजय शर्मा ने कहा कि वर्तमान सरकार में शासन और प्रशासन की भूमिका स्पष्ट है और काम करने का नया माहौल बना है, जिसे जनता भी महसूस कर रही है।
0
Related Articles
Comments
- No Comments...